ठंड के प्रकोप से जनजीवन प्रभावित बनमनखी. इलाके में भीषण ठंड का कहर जारी है. बर्फीली पछुआ हवा के कारण लोग घर में दुबके रहने को मजबूर हैं. ठंड के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर असर पड़ा है. बाजारों में भी लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. सड़कों पर दिन-रात फर्राटे मारने वाले बाइक सवारों की संख्या नगण्य हो गयी है. सरकारी कार्यालयों में दिन भर चक्कर लगाने वाले लोग नजर नहीं आ रहे हैं. खेत-खलिहानों का काम भी ठप पड़ा है. क्षेत्र में जहां संपन्न लोग घर में दुबक कर हीटर के सहारे ठंड से राहत पा रहे हैं, वहीं गरीब-गुरबा बच्चों के साथ अलाव जला कर ठंड के प्रकोप से निजात पाने की कोशिश में लगे हैं. ठंड के प्रकोप के कारण भूमि में लगी आलू, मक्का, सरसों सहित अन्य फसलों की हरियाली भी प्रभावित हुई है. पालतू पशुओं को भी पशुपालक घर में रख कर अलाव के सहारे ठंड के प्रकोप से बचाने में लगे हैं. प्रशासन की ओर से क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. परिचय:- 21 पूर्णिया 21परिचय:- आग तापते बच्चे
ठंड के प्रकोप से जनजीवन प्रभावित
ठंड के प्रकोप से जनजीवन प्रभावित बनमनखी. इलाके में भीषण ठंड का कहर जारी है. बर्फीली पछुआ हवा के कारण लोग घर में दुबके रहने को मजबूर हैं. ठंड के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर असर पड़ा है. बाजारों में भी लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. सड़कों पर दिन-रात फर्राटे मारने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement