महिलाओं से 50 हजार लूटेस्वयं सहायता समूह चलाती हैं महिलाएं फोटो : 19 पूर्णिया 9परिचय : पीडि़त जीविका से जुड़ी महिलाएंप्रतिनिधि, कसबाबेखौफ अपराधियों ने शनिवार को बैंक से निकासी कर निकली महिला से 50 हजार रुपये लूट लिये. महिला प्रखंड मुख्यालय के नेहरू चौक स्थित एसबीआइ शाखा से राशि निकासी कर निकली थी. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया और फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ राजकुमार साह, थानाध्यक्ष विजय कुमार व अनि रवि चौधरी ने मामले की जानकारी ली. पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. लेकिन अपराधी निकलने में कामयाब रहे. शब्दलपुर पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी सुभान शाह की पत्नी शहजादी खातून, नाजिम कि पत्नी साहना खातून व शमीम कि पत्नी फतमा खातून गांव में हजरत जीविका समूह चलाती हैं. महिलाएं अपने घर से 20 हजार रुपये नगदी लेकर जेवर खरीदने प्रखंड मुख्यालय आयी थीं. महिलाओं ने बैंक से समूह खाता से 30 हजार रुपये की निकासी की और झोली में रख कर बाहर निकल आयीं. नेहरू चौक की ओर बढ़ते ही बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट कर महिला से झोला छीन लिया और शोर मचाने तक फरार हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अनुसंधान शुरू कर दिया. महिलाओं ने बताया कि लुटेरे राशि निकासी के वक्त बैंक के अंदर गुटखा खा रहे थे. महिला की निशानदेही पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि महिला से प्राप्त आवेदन व निशानदेही के आधार पर छानबीन की जा रही है. एसबीआइ शाखा से शहजादी खातून द्वारा 30 हजार रुपये की निकासी की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. राजकुमार साह, एसडीपीओ, पूर्णिया सदरएसडीएम कोठी के पास 40 हजार की लूटफोटो:- 19 पूर्णिया 20परिचय:- पीडि़त व्यवसायीपूर्णिया. एसडीएम कोठी के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी के कर्मी को रॉड से मार कर लहू-लुहान कर दिया और 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतन हाता में शनिवार की शाम 05:30 बजे के लगभग की है. रॉड के हमले से घायल कर्मी कसबा निवासी राजेंद्र प्रसाद साह ने मोबाइल से अपने मालिक किराना व्यवसायी प्रकाश कुमार को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंच कर व्यवसायी ने तत्काल उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया, जहां उसे भरती कराया गया है. व्यवसायी ने घटना की सूचना सहायक खजांची पुलिस को दी. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. लूटकांड को लेकर सदर अस्पताल में मौजूद व्यवसायी प्रकाश कुमार ने बताया कि वह किराना व्यवसाय से संबंधित थोक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करता है. इसी दौरान शनिवार को उनका कर्मी राजेश सामान लेकर गुलाबबाग गया था, जहां किराना दुकानदारों से बकाया लगभग 40 हजार रुपये लेकर वापस उनके नवरतन स्थित घर आ रहा था. वह पंचमुखी मंदिर के पास ऑटो से उतर कर पैदल आने लगा. इसी दौरान एसडीएम कोठी के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी ने उसे रोक लिया और लोहे के रॉड से उसके सिर पर प्रहार कर लहू-लुहान कर दिया. उसके हाथ में रुपये का बैग था, जिसे अपराधियों ने छीन लिया और खीरू चौक की ओर भाग निकला. उन्होंने बताया कि घायल कर्मी पिछले 08 माह से उसके यहां नौकरी कर रहा है. इधर घटना के बाद सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज व केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह सदल बल सदर अस्पताल पहुंच कर घायल कर्मी से घटना का जायजा लिया.
BREAKING NEWS
महिलाओं से 50 हजार लूटे
महिलाओं से 50 हजार लूटेस्वयं सहायता समूह चलाती हैं महिलाएं फोटो : 19 पूर्णिया 9परिचय : पीडि़त जीविका से जुड़ी महिलाएंप्रतिनिधि, कसबाबेखौफ अपराधियों ने शनिवार को बैंक से निकासी कर निकली महिला से 50 हजार रुपये लूट लिये. महिला प्रखंड मुख्यालय के नेहरू चौक स्थित एसबीआइ शाखा से राशि निकासी कर निकली थी. बाइक पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement