कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया एकदिवसीय धरना
पूर्णिया : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की ओर से नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार की भूमिका को पक्षपात पूर्ण बताते हुए शनिवार को थाना चौक पर एकदिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा ने की. धरना को संबोधित करते हुए श्रीमती सिन्हा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने घटते जनाधार और नाकामियों को छुपाने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले को तूल दे रही है.
केंद्र सरकार संख्या बल का भय दिखा कर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है. कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है और न्यायालय के आदेश का सम्मान करती है. धरना को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह ने कहा कि अपनी नीतियों और नीयत के कारण लगातार केंद्र सरकार सदन से लेकर सड़क तक बेनकाब हो रही है.
जनहित के लिए काम करने के बजाय सत्ता का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम कर रही है. वरिष्ठ नेता गौतम वर्मा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार की भूमिका संदिग्ध है और वह बेनकाब हो चुकी है.
कहा कि भाजपा के तानाशाही और विद्वेषपूर्ण रवैये के खिलाफ कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी. धरना में विजेंद्र यादव, मो अलीमउद्दीन, आस नारायण चौधरी, मो दाउद आलम, मनोज राय, पवन साह, चंदन यादव, प्रो राम कुमार झा, प्रो विनोद यादव, मो जियाउल, संजीव वर्मा आदि उपस्थित थे. फोटो:- 19 पूर्णिया 19परिचय:- धरना में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता