36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी का 702 बोरा गेहूं बरामद, मामला दर्ज

कालाबाजारी का 702 बोरा गेहूं बरामद, मामला दर्ज – जब्त बोरा से स्पष्ट है कि गेहूं सरकारी है- दोनों ट्रक चालक हुआ फरार- अज्ञात लोगों के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज- किसी बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना —————————–पूर्णिया. गुलाबबाग के हांसदा रोड से कालाबाजारी के संदेह में गुरुवार की देर शाम दो अनाज लदे […]

कालाबाजारी का 702 बोरा गेहूं बरामद, मामला दर्ज – जब्त बोरा से स्पष्ट है कि गेहूं सरकारी है- दोनों ट्रक चालक हुआ फरार- अज्ञात लोगों के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज- किसी बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना —————————–पूर्णिया. गुलाबबाग के हांसदा रोड से कालाबाजारी के संदेह में गुरुवार की देर शाम दो अनाज लदे ट्रक को जब्त किया गया. जब्त अनाज लदे दोनों ट्रकों से कुल 702 पैकेट सरकारी गेहूं बरामद हुआ है. सभी गेहूं के बोरे में सरकारी स्टीकर के साथ मशीन सिलाई मौजूद था. फिलहाल आपूर्ति विभाग ने उक्त गेहूं को जब्त कर स्थानीय जनवितरण दुकानदार के हवाले कर दिया गया है. सदर थाना में ट्रक मालिक व ड्राइवर पर मामला दर्ज कर कालाबाजारी में संलिप्त लोगों की खोज में अधिकारी जुट गये हैं. लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कालाबाजारी का यह गेहूं कहां से लाया गया और इसे कहां पहुंचाना था. गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई गुरुवार की देर संध्या प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश प्रसाद सिंह को 02 ट्रकों से कालाबाजारी हेतु सरकारी अनाज ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद आपूर्ति पदाधिकारी ने सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह को सूचना दी और हांसदा रोड में गेहूं से लदे दोनों ट्रकों को पकड़ा. लेकिन मौके पर ट्रक के ड्राइवरों को नहीं पकड़े जाने के कारण अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तकरीबन दो-तीन घंटे के मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राजकुमार एवं एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने गेहूं से भरे ट्रकों को जब्त कर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया. पूरा प्रकरण बना रहस्यमय अनाजों की जांच व गिनती में दोनों ट्रकों से कुल 700 पैकेट गेहूं बरामद किया गया. जांच के दौरान मिले गेहूं के पैकेट पर मिले सरकारी स्टीकर और मशीन सिलाई से यह साफ हो गया कि सरकारी गेहूं कालाबाजारी के लिए खुले बाजार या किसी गोदाम में उतारने के लिए ले जाया जा रहा था. इस कालाबाजारी की घटना में सबसे बड़ी बात यह रही कि अनाज जब्ती के 24 घंटे बाद भी न तो कोई दावेदार सामने आया और न ही अधिकारियों को यह पता चल पाया कि किसने बेचा था सरकारी अनाज और कौन इसे कालाबाजारी के नीयत से खरीद कर ले जा रहा था. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि ड्राइवर के भाग जाने के कारण अब तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है. गाड़ी मालिक पर एवं ड्राइवर पर केस किया जा रहा है. कहीं गोदाम से तो नहीं जुड़ा है मामला दोनों गाडि़यों पर लगे गेहूं के बोरे जिस तरह पाये गये हैं, बल्कि जितनी मात्रा में पाया गया है, उससे सरकारी अनाज के कालाबाजारी करने वाले किसी बड़े सिंडिकेट के साथ इसका सीधा जुड़ाव होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. संभव है कि सरकारी गोदाम से इसे ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था. इतने व्यापक पैमाने पर हाल के दिनों में कालाबाजारी का माल नहीं पकड़ा गया था. लोगों का कहना है कि डीलर के यहां इतने बड़े पैमाने पर गेहूं की उपलब्ध नहीं होती है. कहीं न कहीं इसका सीधा संबंध सरकारी गोदामों से है. उलझा है खरीदार व विक्रेता का नाम इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी अनाज के कालाबाजारी कौन लोग और कौन सा सिंडिकेट शामिल है, इसका पता लगाने में प्रशासनिक महकमा शुक्रवार को पूरे दिन परेशान रहा. तमाम कवायद के बावजूद इस बाबत कुछ भी पता नहीं चल पाया. अंतत: थक-हार कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब एकमात्र उम्मीद ट्रक मालिक से है, जिसके माध्यम से खरीदार व विक्रेता का नाम सामने आ सकता है. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस बाबत ट्रक मालिक को भी बहुत कुछ पता नहीं हो. ऐसे में ट्रक चालक पूरे मामले का अहम सूत्रधार हो सकता है. फोटो:- 18 पूर्णिया 24 एवं 25परिचय:- 24- जब्त कालाबाजारी का गेहूं लदा ट्रक25- जांच करते अनुमंडल पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें