28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद संसद चलने दें, विषय पर परिचर्चा का

सांसद संसद चलने दें, विषय पर परिचर्चा का पूर्णिया. सिविल सोसायटी के तत्वावधान में ‘ सांसद संसद चलने दें ‘ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्णिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन विजय श्रीवास्तव ने किया. श्री सिंह ने कहा कि जब […]

सांसद संसद चलने दें, विषय पर परिचर्चा का पूर्णिया. सिविल सोसायटी के तत्वावधान में ‘ सांसद संसद चलने दें ‘ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्णिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन विजय श्रीवास्तव ने किया. श्री सिंह ने कहा कि जब सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘ नो वर्क ने पे ‘ का नियम लागू होता है, तो जब सांसद संसद में काम नहीं करे तो उनके लिए भी ऐसा ही कानून बनना चाहिए. जबकि माले नेता पंकज सिंह ने कहा कि इस तरह की स्थिति वर्षों से है, जिस पर रोक लगनी चाहिए. भाजपा नेता अनंत भारती ने कहा कि राष्ट्रहित में व्यक्तिगत राजनीतिक दुर्भावना को छोड़ देना चाहिए और निश्चित रूप से संसद को चलने देना चाहिए. महिला कॉलेज के प्रो डा एसएस हैदर ने कहा कि विपक्ष को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए और मिल-जुल कर संसद चलने देना चाहिए. कांग्रेस नेता गौतम वर्मा ने कहा कि संसद देश का आइना होता है. सत्ता पक्ष को देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, सार्वभौमिकता एवं धरोहर के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. संसद निश्चित तौर पर चलना चाहिए. आम लोगों का करोड़ों रुपया उस पर खर्च होता है. प्रो उदय नारायण सिंह ने कहा कि सांसद संसद के प्रति उत्तरदायी नहीं है. सांसद पर दबाव बनाने के लिए यह जरूरी है कि लोग प्रत्येक सार्वजनिक स्थल पर इसकी चर्चा करें और जरूरत हो तो जन आंदोलन भी करें. दिनकर स्नेही ने कहा कि देश जिस ओर बढ़ रहा है वह केवल मजाक के सिवा कुछ नहीं है. मो इस्लामुद्दीन ने कहा कि संसद देश में सर्वोपरी है, जिसका ख्याल रखा जाना चाहिए. देव आनंद ने कहा कि संसद नहीं चलने की वजह यह है कि वहां कम पढ़े-लिखे लोगों का जमावड़ा है. धन्यवाद ज्ञापन डा सीके मिश्रा ने किया. इस अवसर पर सोनू निगम, राजीव तिवारी, संजय कुमार, आलोक आनंद, मुख्तार आलम, प्रो शंभु कुशाग्र, छोटे लाल बहरदार आदि ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें