योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरदाश्त नहीं : मंत्री अमौर. उत्पाद, निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक का नेतृत्व एसडीएम सुनील कुमार ने किया. बैठक के दौरान क्षेत्र की समस्या तथा उसके समाधान पर विमर्श किया गया. साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड के कनीय अभियंता व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया. मंत्री श्री मस्तान ने विद्युत विभाग के पदाधिकारी को क्षेत्र की जनता की समस्या के समाधान हेतु पावरग्रिड अमौर में ही स्थापित करने का निर्देश दिया. सीडीपीओ को प्रखंड मुख्यालय में रह कर सभी समस्या निपटाने के साथ प्रत्येक माह के 15 तारीख को टीएचआर वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. सीओ को वाद, दाखिल खारिज, मोटेशन, दखल देहानी आदि का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. एसडीएम श्री कुमार ने सीओ को 28 दिसंबर को शिविर आयोजित कर सभी वाद खारिज, दाखिल-खारिज, भूमि दखल देहानी, मोटेशन आदि का निष्पादन का आदेश दिया. इसके अलावा मंत्री ने अन्य विभागों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी. बैठक के उपरांत मंत्री ने जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं भी सुनी. साथ ही उसके निदान का भरोसा दिलाया. मौके पर डीसीएलआर मनोज कुमार, निबंधक पप्पू कुमार, एमओ आदित्य कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद, बीएओ आरके शर्मा, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. फोटो: 17 पूर्णिया 34परिचय-बैठक में उपस्थित मंत्री अब्दुल जलील मस्तान एवं अन्य
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरदाश्त नहीं : मंत्री
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरदाश्त नहीं : मंत्री अमौर. उत्पाद, निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक का नेतृत्व एसडीएम सुनील कुमार ने किया. बैठक के दौरान क्षेत्र की समस्या तथा उसके समाधान पर विमर्श किया गया. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement