36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू युवा केंद्र में भाषण प्रतियोगिता

नेहरू युवा केंद्र में भाषण प्रतियोगिता पूर्णिया. नेहरू युवा केंद्र के वर्धमान हाट स्थित कार्यालय परिसर में देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों से कुल 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर अपने विचार प्रकट किये. प्रतिभागियों […]

नेहरू युवा केंद्र में भाषण प्रतियोगिता पूर्णिया. नेहरू युवा केंद्र के वर्धमान हाट स्थित कार्यालय परिसर में देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों से कुल 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर अपने विचार प्रकट किये. प्रतिभागियों ने बताया कि देशभक्ति हमारे नस-नस में समाया हुआ है. हमारे पूर्वजों की देशभक्ति आज भी प्रासंगिक है. राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों के मन में समर्पित होना होगा. इसके लिए शिक्षा, सजगता एवं उत्पादन को आगे बढ़ाना आवश्यक है. प्रतिभागियों में आलोक आनंद ने प्रथम, डिंपल कुमारी द्वितीय एवं मृत्युंजय भारती तृतीय स्थान पर रहे. प्रतिभागियों को क्रमश: 05 हजार, 02 हजार एवं 01 हजार रुपये नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन युवा केंद्र के लेखापाल मुरली मनोहर भारती ने किया. बताया कि भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा. बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम 25 हजार, द्वितीय 10 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 05 हजार तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 02 लाख, द्वितीय 01 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया जायेगा. निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डा छोटे लाल बहरदार, प्राध्यापक डा सीके मिश्रा एवं पूर्णिया कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डा शंभु लाल वर्मा थे. मौके पर स्वाति सिंधु, केपी यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें