23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवल मिलता रहा आश्वासन, नहीं हो सका सड़क नर्मिाण

केवल मिलता रहा आश्वासन, नहीं हो सका सड़क निर्माण बनमनखी. दो पंचायतों के बीच में तकरीबन दो हजार फीट लंबी सड़क निर्माण कार्य वर्षों से लंबित है. जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही पंचायत के महराजी से होकर बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलिक स्थित जिवछपुर कुंवारी टोला वार्ड नंबर चार को जोड़ने वाली […]

केवल मिलता रहा आश्वासन, नहीं हो सका सड़क निर्माण बनमनखी. दो पंचायतों के बीच में तकरीबन दो हजार फीट लंबी सड़क निर्माण कार्य वर्षों से लंबित है. जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही पंचायत के महराजी से होकर बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलिक स्थित जिवछपुर कुंवारी टोला वार्ड नंबर चार को जोड़ने वाली सड़क निर्माण नहीं होने से आमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है. आलम यह है कि वर्षों से उपेक्षा की मार झेल रहे ग्रामीण अब सड़क निर्माण की आस भी छोड़ चुके हैं. गौरतलब है कि सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से लंकर जनप्रतिनिधि तक कई बार गुहार लगायी है. लेकिन अब तक नतीजा सिफर ही रहा है. गड्ढे में तब्दील है सड़क उक्त सड़क की स्थिति ऐसी है कि सड़क कम और गड्ढ़े ज्यादा नजर आते हैं. जिसके कारण सड़क किनारे बसे लोगों की समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है. हलकी बारिश में भी जल जमाव व कीचड़ आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. गौरतलब है कि सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन जाते हैं, जहां बारिश में जल जमाव की समस्या हो जाती है. गौरतलब है कि सड़क में जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर फरसाही मुखिया देवानंद राय की ओर से तकरीबन महराजी से 500 फीट तक ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया है. ईंट सोलिंग के बाद रामनगर फरसाही मिलिक की सीमा प्रारंभ होती है. पंचायत के मुखिया संजय पासवान ने बताया कि वर्ष 2014 में इस सड़क पर मनरेगा योजना के तहत मिट्टी का कार्य आरंभ किया गया. लेकिन कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. 28 पंचायतों को मिलेगा लाभइस सड़क निर्माण से तकरीबन 28 पंचायत के वासियों का सीधा संपर्क अनुमंडल मुख्यालय बनमनखी से जुड़ेगा. इस सड़क से होकर जानकीनगर-बनमनखी की दूरी करीब चार किमी घट जाती है. लिहाजा सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. साथ ही लोगों को जल जमाव व कीचड़ से भी निजात मिल जायेगी. सड़क निर्माण होने से यहां वाहनों का आवागम भी सुचारू रूप से हो सकेगा. जिससे विकास के रास्ते खुलेंगे. साथ ही मरीजों को भी उपचार के लिए अनुमंडल मुख्यालय अथवा अन्य स्थानों पर ले जाना आसान होगा. खतरे को दे रहा है आमंत्रणउक्त सड़क से होकर जानकीनगर-बनमनखी की दूरी करीब चार किमी कम है. यही कारण है कि दुपहिया वाहन चालक अक्सर इसी सड़क मार्ग से होकर सफर करते हैं. वही एनएच 107 पर अक्सर जाम की समस्या रहने के कारण ऑटो व चार चक्का वाहन भी इसी मार्ग से हो कर खूंट मोड़ तक का सफर तय करते हैं. सड़क जर्जर रहने के कारण यहां अक्सर छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है. वही अन्य वाहनों के भी दुर्घटना ग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है. कई बार तो सफर के हिचकोले से यात्रियों की सांसें तक अटक जाती हैं. यही कारण है कि कई बार यात्री दो हजार फीट की दूरी पैदल तय कर महराजी मोड़ के समीप ही गाड़ी में सवार होना मुनासिब समझते हैं. आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ निर्माण इस सड़क निर्माण को लेकर चुनावी माहौल में हमेशा राजनीतिक सरगर्मी तेज रही है. भोली भाली जनताओं की भावनाओं से खिलवाड़ होता रहा है. तकरीबन डेढ़ साल पहले लोक सभा चुनाव के दौरान भी सभी दलों के राजनेताओं ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था. इसके उपरांत हाल में ही संपन्न विधानसभा चुनाव में भी नेताओं ने सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया. लेकिन नेताओं के आश्वासन केवल चुनावी जुमले साबित हुए और जनता आज भी सड़क निर्माण का केवल इंतजार ही कर रही है. सांसद से लेकर विधायक तक के आश्वासन के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. कहते हैं ग्रामीण रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत निवासी नितेंद्र मंडल, नागेश्वर मंडल, धीर नारायण मंडल, दीप नारायण पासवान, डोमी पासवान, चंद्रकांत दास, जगदीश पासवान आदि ने बताया कि वर्षों से सड़क निर्माण को लेकर केवल आश्वासन मिलता रहा है. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. ग्रीमणों ने बताया कि सड़क निर्माण होने से जिवछपुर के अलावा दर्जनों पंचायत वासियों का अनुमंडल मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जायेगा. बावजूद अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक सभी इस ओर अब तक उदासीन रहे हैं. झूठे आश्वासनों से हताश हो चुके ग्रामीण कहते हैं ‘ कौन सुनेगा, किसको सुनायें, यहां तो सभी एक जैसे हैं, इसलिए चुप रहते हैं ‘. फोटो: 17 पूर्णिया 12,13परिचय: 12-कच्ची सड़क 13-ईंट सोलिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें