29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 बुनियादी शक्षिक बनेंगे बीइओ, लंबे इंतजार के बाद होगी प्रोन्नति

29 बुनियादी शिक्षक बनेंगे बीइओ, लंबे इंतजार के बाद होगी प्रोन्नति पूर्णिया. प्रमंडल क्षेत्र में पदस्थापित 29 बुनियादी शिक्षक शीघ्र ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में प्रोन्नत हो जायेंगे. इसके लेकर विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है और प्रमंडल स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है. क्षेत्रीय […]

29 बुनियादी शिक्षक बनेंगे बीइओ, लंबे इंतजार के बाद होगी प्रोन्नति पूर्णिया. प्रमंडल क्षेत्र में पदस्थापित 29 बुनियादी शिक्षक शीघ्र ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में प्रोन्नत हो जायेंगे. इसके लेकर विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है और प्रमंडल स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय में इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों की प्रोन्नति हो जायेगी. दरअसल यह प्रोन्नति 14 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद की जा रही है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश उच्च न्यायालय की ओर से जारी आदेश के अनुपालन में निर्गत किया है. गौरतलब है कि प्रोन्नति को लेकर बुनियादी शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में इस बाबत वाद दायर किया था. 29 शिक्षकों की होगी प्रोन्नतिप्रमंडल क्षेत्र में 22 विद्यालयों में पदस्थापित 88 बुनियादी शिक्षकों में से 29 के प्रोन्नति का आदेश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से जारी किया गया है. जबकि 33 शिक्षकों की प्रोन्नति उचित कागजातों के अभाव में रोक दी गयी है. गौरतलब है कि राज्य सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कुल 147 शिक्षकों को बीइओ के रूप में प्रोन्नति दी गयी है. जिसमें पूर्णिया प्रमंडल के 29 शिक्षक शामिल हैं. इसमें पूर्णिया जिला के 24, अररिया के 03 तथा कटिहार के 02 शिक्षक शामिल हैं. लंबे इंतजार के बाद प्रोन्नतिप्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश के मुताबिक निम्न अवर सेवा के 147 ग्रेजुएट शिक्षकों को अवर सेवा में प्रोन्नति दी गयी है. इसमें प्रमंडल के 29 शिक्षक शामिल हैं. लेकिन इस प्रोन्नति के लिए उन्हें 14 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा. जानकारों की मानें तो आम तौर पर 10 वर्ष की निम्न अवर सेवा पूरी करने के उपरांत शिक्षकों की अवर सेवा में प्रोन्नति होनी थी. लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दिया था. जिसके बाद शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में इस बाबत वाद दायर किया. न्यायालय ने शिक्षकों के पक्ष में अपना फैसला दिया. इसके बाद निदेशालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया. विद्यालय में होगी शिक्षकों की कमीप्रमंडल के 22 बुनियादी विद्यालयों में फिलहाल 88 शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें से 29 शिक्षकों की प्रोन्नति तय है, वही 33 अन्य शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए भी प्रयास जारी है. जाहिर है शिक्षकों की प्रोन्नति के उपरांत विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या में कमी आयेगी. वही विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी शिक्षकों की नियुक्ति की कोई योजना नहीं है. ऐसे में बुनियादी विद्यालयों में अध्यापन कार्य और भी अधिक प्रभावित होने की उम्मीद है. इन शिक्षकों की होगी प्रोन्नतिबुनियादी विद्यालय का नाम – शिक्षक का नामराबुवि, जानकीनगर पूर्णिया – बचनदेव शर्माराबुवि, धीमा बनमनखी पूर्णिया – रमण कुमार वर्मा राबुवि, जानकीनगर पूर्णिया – लोकेश रायराबुवि, धीमा बनमनखी पूर्णिया – उपेंद्र नारायण सिंहराबुवि, चांदी रजीगंज पूर्णिया – विभा देवीराबुवि, हरिपुर अररिया- प्रमोद कुमार झाराबुवि, धीमा पूर्णिया- भोगेंद्र कामती राबुवि, धीमा बनमनखी, पूर्णिया – वीरेंद्र प्रसाद केसरीराबुवि, चांदी रजीगंज, पूर्णिया – नरेंद्र कुमारराबुवि, कल्याणपुर पूर्णिया- विजय कुमार यादवराबुवि, कोलासी कटिहार- सिंधु साहाराबुवि, सब्दलपुर पूर्णिया- प्रकाश चंद्र मंडलराबुवि, कुंजनगर गुरूमेला कटिहार- अशोक कुमार पोद्दार राबुवि, श्रीनगर पूर्णिया- तारिणी कुमार दासराबुवि, हरिपुर अररिया- शंकर झाराबुवि, बड़हरी पूर्णिया- प्रदीप कुमार साहराबुवि, चांदी रजीगंज पूर्णिया – सुजाता कुमारीराबुवि, हरिपुर अररिया- जयप्रकाश नायकराबुवि, सहरा पूर्णिया- अनिल कुमार झाराबुवि, जानकीनगर पूर्णिया- जगदीश प्रसाद यादवराबुवि, कल्याणपुर पूर्णिया- नीरज कुमार चौधरी राबुवि, कल्याणपुर पूर्णिया- चंद्रशेखर सिंहराबुवि, बड़हरी पूर्णिया- दयानंद सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें