मतदाता सूची में बाहरी लोगों को किया शामिल प्रतिनिधि, केनगर कसबा विधान सभा अंतर्गत कोहबारा पंचायत के मतदाता सूची भाग संख्या सात, आठ एवं नौ में बीएलओ द्वारा दूसरे विधान सभा क्षेत्र के तथा अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराये जाने और नकली मतदाता पहचान -पत्र बनाने का मामला सामने आया है . वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य सह आदर्श मध्य विद्यालय चंपानगर के शिक्षा समिति अध्यक्ष रशीद आलम ने घटना की शिकायत जिला पदाधिकारी से की है. आवेदन में कहा गया है कि आदर्श मध्य विद्यालय चंपानगर में कार्यरत स्थानीय निवासी नंद कुमार गुप्ता विधान सभा भाग संख्या आठ के, शिक्षक गौरव कुमार भाग सात के एवं इसी स्कूल की पूर्णियां निवासी शिक्षिका सरोज कुमारी भाग संख्या नौ की बीएलओ है . श्री आलम ने दूसरे विधान सभा के मतदाता सूची के साक्ष्य के साथ बीएलओ नंद कुमार गुप्ता और गौरव कुमार पर धमदाहा एवं बनमनखी विधान सभा के अलावा अररिया तथा खगडि़या तथा लखीसराय जिला के तथा अज्ञात लोगों का नाम दर्ज करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि बीएलओ द्वारा मनमाने ढंग से मतदाता सूची में नाम जोड़ा गया है और फर्जी मतदाता पहचान पत्र भी उपलब्घ कराया गया है. भाग संख्या आठ के मतदाता सूची क्रमांक 183 पर महिला वोटर नाजो खातुन नाम नूरजहां खातुन प्रकाशित हो गया है . बीएलओ ने इसके नाम का संशोधन किये बिना रुपये लेकर नाजो खातुन नाम से हौलोग्राम युक्त नकली मतदाता पहचान पत्र बनाकर दे दिया . बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के क्रम में बीएलओ ने पंचायत के स्थानीय वोटरों के गृह संख्या का उपयोग किया है . उदाहरण के तौर पर बनमनखी के बहोड़ा पंचायत भाग संख्या 65 के महानंद विश्वास का नाम क्रमांक 805 पर , गंधारी देवी का 807 पर , 806 पर मदन कुमार विश्वास 811पर काशी कामती एवं 812 पर मधुलता देवी का नाम जोड़ा गया है. श्री आलम ने बताया कि इस तरह के सैकड़ों उदाहरण हैं. उन्होंने डीएम से जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है. फोटो:- 16 पूर्णिया 17परिचय:- मतदाता सूची का फोटो.
BREAKING NEWS
मतदाता सूची में बाहरी लोगों को किया शामिल
मतदाता सूची में बाहरी लोगों को किया शामिल प्रतिनिधि, केनगर कसबा विधान सभा अंतर्गत कोहबारा पंचायत के मतदाता सूची भाग संख्या सात, आठ एवं नौ में बीएलओ द्वारा दूसरे विधान सभा क्षेत्र के तथा अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराये जाने और नकली मतदाता पहचान -पत्र बनाने का मामला सामने आया है . वार्ड संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement