पुलिस फिर चलायेगी मुस्कान अभियान
पूर्णिया : बाल श्रमिकों के मुक्ति के लिए पूर्णिया पुलिस फिर एक बार मुस्कान अभियान चलायेगी. इस संबंध में मंगलवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर अनुमंडल के एसडीपीओ, अंचल के पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों के साथ कार्यालय में बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये. इसके तहत अभियान चला कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जायेगा तथा लापता बच्चों की बरामदगी की जायेगी.
बालश्रम से मुक्त कराये गये बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ा जायेगा. बैठक में मौजूद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य मनोज कुमार सिंह से भी श्रमिक व लापता बच्चे के संबंध में जानकारी ली गयी. एसपी श्री तिवारी ने थाना क्षेत्र के उन दुकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिये, जहां बाल श्रमिक कार्यरत हैं.
खासकर खान-पान होटल एवं गैराज में काम कर रहे बच्चों को मुक्त कराने का निर्देश दिया गया. गौरतलब है कि पूर्व में भी मुस्कान अभियान के तहत लगभग 06 दर्जन बाल मजदूरों को विभिन्न गैराजों एवं ढाबों से मुक्त कराया गया था. लेकिन बाद में यह अभियान अपरिहार्य कारणों से शिथिल पड़ गया.
जबकि केवल जिला मुख्यालय के गैराज और होटलों में सैकड़ों की संख्या में बाल मजदूर कार्यरत हैं. इतना ही नहीं कई राजनेता, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आवास में भी बाल मजदूर कार्यरत हैं. देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस का दायरा केवल गैराज और ढाबों तक सीमित रहता है या बिना पक्षपात का अभियान आगे बढ़ता है.
बैठक में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार, केहाट थाना के अनि मानुतोष कुमार, मधुबनी टीओपी प्रभारी अरविंद कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, जलालगढ़ थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, चंपानगर ओपी प्रभारी चंदन ठाकुर, श्रीनगर ओपी प्रभारी फिरोज आलम आदि मौजूद थे. बैठक में उपस्थित एसपी व अन्य अधिकारी