कड़ाके की ठंड, अलाव की मांग धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र में गत एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं बाजार में रिक्शा-ठेला चालकों की परेशानी सबसे अधिक बढ़ गयी है. बाजार में प्रशासन की ओर से अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. नतीजा है कि गरीब तबके के लोग किसी प्रकार निजी व्यवस्था के तहत ठंड से निजात पाने की कोशिश में हैं. गरीब-मजदूर बाजार में जहां तहां कुड़े-कचरे को जला कर अलाव का आनंद ले रहे हैं. मंगलवार को भाजपा के एक शिष्ट मंडल ने अंचलाधिकारी से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की. शिष्टमंडल में सुनील सिंह, झुन्नु सिंह, बौनी सिंह, विकास चौधरी, अरुण चौधरी, धीरेंद्र झा आदि शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सर्दी के मौसम में प्रशासन की ओर से हर वर्ष चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस वर्ष अब तक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंचलाधिकारी अमर कुमार राय ने बताया कि अलाव को लेकर राजस्व कर्मचारी को आदेश दिया गया है. शीघ्र ही व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
BREAKING NEWS
कड़ाके की ठंड, अलाव की मांग
कड़ाके की ठंड, अलाव की मांग धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र में गत एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं बाजार में रिक्शा-ठेला चालकों की परेशानी सबसे अधिक बढ़ गयी है. बाजार में प्रशासन की ओर से अब तक कहीं भी अलाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement