28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ना अलाव की व्यवस्था, ना कंबल का वितरण, केवल तैयारी में जुटा है प्रशासन

ना अलाव की व्यवस्था, ना कंबल का वितरण, केवल तैयारी में जुटा है प्रशासन पूर्णिया. जिले में सर्दी ने थोड़ी देर से दस्तक दी है, लेकिन आगाज जबरदस्त हुआ है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शाम ढ़लते ही कोहरा छा जाता है, जो दोपहर तक बरकरार रहता है. कोहरे के साथ-साथ पछुआ हवा […]

ना अलाव की व्यवस्था, ना कंबल का वितरण, केवल तैयारी में जुटा है प्रशासन पूर्णिया. जिले में सर्दी ने थोड़ी देर से दस्तक दी है, लेकिन आगाज जबरदस्त हुआ है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शाम ढ़लते ही कोहरा छा जाता है, जो दोपहर तक बरकरार रहता है. कोहरे के साथ-साथ पछुआ हवा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. तापमान अधिकतम 25 तथा न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है. वहीं सर्दी को लेकर अभी भी प्रशासनिक तैयारी पूरी नहीं हो सकी है. लिहाजा फुटपाथ और झुग्गी-झोपड़ी में रात गुजारने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लोग अब जुगाड़ तकनीक के सहारे ठंड से मुकाबले की तैयारी में भी जुट गये हैं. नहीं हुई अलाव की व्यवस्थाजिले में अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. दरअसल हर वर्ष सर्दी के मौसम में प्रशासन की ओर से सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है. इसके लिए प्रशासन की ओर से स्थलों को चिह्नित किया जाता है. विशेष रूप से अस्पताल, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था होती है. आम तौर पर नवंबर माह के अंत तक सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगता है और प्रशासन की ओर से इसी दौरान अलाव की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस बार सर्दी थोड़ी देर से आयी है, तो विभागीय तैयारी भी मंथर गति से चल रही है. कंबल वितरण में अभी भी विलंबसर्दी के दिनों में गरीब परिवारों के बीच प्रशासन की ओर से कंबल का वितरण किया जाता है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के की ओर से यह वितरण किया जाता है. लेकिन इस वर्ष अभी भी कंबल वितरण को लेकर प्रशासिनक तैयारी पूरी नहीं हो सकी है और वितरण के पूर्व की प्रक्रिया अभी जारी है. जाहिर है कंबल वितरण में अभी और भी अधिक विलंब हो सकता है. दरअसल कोषांग की मजबूरी यह है कि वितरण के लिए कंबल क्रय करने के पूर्व उसे महालेखाकार से अनुमति लेना होता है. जो कुछ दिनों पूर्व ही मिली है. लेकिन इससे भी परेशानी यह है कि 01 लाख रुपये से अधिक मूल्य का कंबल गैर सरकारी संस्था से क्रय करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और इसमें एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा. मतलब यह कि कंबल वितरण की राह दिसंबर माह तक के लिए मुश्किल नजर आ रही है. तब तक कंबल विहीन लोगों के लिए रात गुजारना आसान नहीं होगा. निगम क्षेत्र में भी व्यवस्था नदारदसर्दी के मौसम में आम तौर पर नगर निगम की ओर से बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, ऑटो स्टैंड, आरएन साव चौक, गिरजा चौक आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है. साथ ही वार्डवार कंबल का वितरण भी किया जाता है. लेकिन इस वर्ष इस दिशा में अब तक कोई कवायद आरंभ नहीं हुई है. शहर में अलाव की व्यवस्था नदारद है और कंबल वितरण का कार्य भी आरंभ नहीं हो सका है. बहरहाल प्रशासनिक लेट लतीफी के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नतीजा यह है कि शाम ढ़लने के बाद बाजार में वीरानगी छा जाती है. टिप्पणी – 1सभी अंचलाधिकारी को अलाव के लिए निर्देश दिये गये हैं. उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है. शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. अजय कुमार ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधनटिप्पणी – 2कंबल क्रय को लेकर आवश्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है. सरकारी एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही टेंडर की प्रक्रिया पर भी विचार हो रहा है. शीघ्र ही कंबल क्रय कर वितरण किया जायेगा. प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, पूर्णियाटिप्पणी – 3निगम क्षेत्र में दो-तीन दिनों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. कंबल वितरण को लेकर भी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जायेगा. सुरेश चौधरी, निगम आयुक्त, नगर निगम, पूर्णियाफोटो:- 13 पूर्णिया 19परिचय: निजी व्यवस्था के तहत अलाव तापते लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें