जंक खा रही है मत पेटिका, अधिकारी उदासीन धमदाहा. एक बार फिर पंचायत चुनाव में सरकारी राजस्व को लाखों का नुकसान हो सकता है. ऐसा इसलिए कि पंचायत चुनाव में उपयोग में आने वाली मत पेटिकाएं बेकार हो चुकी हैं. अधिकारियों की लापरवाही के कारण मत पेटिकाएं गोदाम में रखे जाने के बावजूद जंक खा कर बेकार हो गयी. अब एक बार फिर चुनाव का समय आया है तो अधिकारियों को मत पेटिका की याद आयी है. लेकिन अब यह उपयोग लायक नहीं रह गयी है. गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय में मत पेटिकाओं के संग्रहण के लिए गोदाम निर्मित है. जहां बीते पंचायत उप चुनाव के बाद मत पेटिका संग्रहित की गयी. लेकिन उचित देखरेख नहीं होने के कारण मत पेटिकाएं जंक का शिकार हो गयी. हैरत की बात यह है कि प्रखंड स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी का हर रोज इसी रास्ते हो कर आना-जाना होता है. लेकिन किसी ने भी इसकी सुधी लेना मुनासिब है. पंचायत निर्वाचन 2016 की उल्टी गिणती आरंभ हो चुकी है, बावजूद अधिकारी इस ओर उदासीन बने हुए हैं. इस बाबत बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने बताया कि मत पेटिकाओं की मरम्मति हेतु शीघ्र ही आवश्यक पहल की जायेगी.
BREAKING NEWS
जंक खा रही है मत पेटिका, अधिकारी उदासीन
जंक खा रही है मत पेटिका, अधिकारी उदासीन धमदाहा. एक बार फिर पंचायत चुनाव में सरकारी राजस्व को लाखों का नुकसान हो सकता है. ऐसा इसलिए कि पंचायत चुनाव में उपयोग में आने वाली मत पेटिकाएं बेकार हो चुकी हैं. अधिकारियों की लापरवाही के कारण मत पेटिकाएं गोदाम में रखे जाने के बावजूद जंक खा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement