इतना ही नहीं रात को सड़क बनी और सुबह ही गिट्टी उखड़ने लगी. सड़क की स्थिति देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और गोलबंद होकर विरोध जताना शुरू कर दिये. विरोध में शामिल स्थानीय मुन्ना चौधरी, मंजूर आलम, गिरजानंद चौधरी, सुरेंद्र राम, मिथिलेश शर्मा, पिंकु चौधरी, विनोद कुमार, मो मुस्ताक आदि ने बताया कि सड़क पीचिंग करने के बाद वेबरेटर से रोलिंग नहीं किया गया. इसके अलावा जो प्राक्कलन है, उसका पालन नहीं किया गया. सड़क संख्या 85 के लिए प्रत्येक तीन वर्ष बाद मरम्मती की संविदा होती है.
Advertisement
सड़क मरम्मत में अनियमितता
जलालगढ़: रेलवे गुमटी चौक से बोड़ी चौक तक सड़क संख्या 85 की मरम्मती में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित स्थानीय लोगों ने काम बंद करा दिया. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की रात को बोड़ी चौक के पास पूर्व से बने पीसीसी सड़क पर पीचिंग करा दिया गया, जो प्राक्कलन के […]
जलालगढ़: रेलवे गुमटी चौक से बोड़ी चौक तक सड़क संख्या 85 की मरम्मती में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित स्थानीय लोगों ने काम बंद करा दिया. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की रात को बोड़ी चौक के पास पूर्व से बने पीसीसी सड़क पर पीचिंग करा दिया गया, जो प्राक्कलन के विपरीत था.
लेकिन मरम्मती के तत्काल बाद ही सड़क टूटने लगती है. इस स्थिति को देख स्थानीय ग्रामीणों ने इस सड़क को खाओ-पकाओ सड़क की संज्ञा दिया है. विरोध के बाद संवेदक के स्टाफ ने ग्रामीणों को बताया कि जहां पीचिंग की गिट्टी उखड़ी है, वहां पुन: पीचिंग किया जायेगा. जिसके बाद ग्रामीणों का रोष समाप्त हुआ. जानकारी अनुसार विराट कंस्ट्रक्शन द्वारा 3054 विशेष मरम्मति योजना अंतर्गत जलालगढ़ रेलवे गुमटी से मतियारपुर तक जाने वाली सड़क की मरम्मति कार्य किया जा रहा है. जिसका शिलान्यास 13 अगस्त 2015 को स्थानीय विधायक ने किया था. खास बात यह है कि मरम्मती के पूर्व शिलान्यास बोर्ड पर प्राक्कलन राशि एवं अन्य जानकारी भी अंकित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement