17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे का कहर, ट्रेन व बस की रफ्तार पर लगी ब्रेक, यात्री परेशान

कोहरे का कहर, ट्रेन व बस की रफ्तार पर लगी ब्रेक, यात्री परेशान प्रतिनिधि, पूर्णियायात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली से चल कर कटिहार के रास्ते जोगबनी पहुंचने वाली सीमांचल एक्सप्रेस अपने नीयत समय से नौ घंटे लेट चल रही है. आपको होने वाली असुविधा के लिए खेद है. यह उद्घोषणा गुरुवार को पूर्णिया जंक्शन पर […]

कोहरे का कहर, ट्रेन व बस की रफ्तार पर लगी ब्रेक, यात्री परेशान प्रतिनिधि, पूर्णियायात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली से चल कर कटिहार के रास्ते जोगबनी पहुंचने वाली सीमांचल एक्सप्रेस अपने नीयत समय से नौ घंटे लेट चल रही है. आपको होने वाली असुविधा के लिए खेद है. यह उद्घोषणा गुरुवार को पूर्णिया जंक्शन पर सुनने के लिए मिली. हद तो शुक्रवार को हो गयी, जब देर शाम तक शुक्रवार को आने वाली सीमांचल एक्सप्रेस का कोई अता-पता भी नहीं था. कमोबेश अन्य ट्रेनों का भी कुछ ऐसा ही हाल है, जिसकी रफ्तार पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है. यातायात के अन्य साधन बसों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. जाहिर है कोहरे का असर मालवाहक वाहनों पर भी पड़ा है, जिसका असर व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. हर रोज बढ़ रहा है कोहरा पिछले चार दिनों से शाम ढलते ही कोहरे से बने धुंध का असर बढ़ता ही जा रहा है. गौरतलब है कि मंगलवार को सायं चली पछुआ हवा के बाद से कोहरे में लगातार इजाफा जारी है. वहीं कोहरे के कारण धूप भी दोपहर बाद ही निकल पा रही है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेल रूट पर खुले जगहों में धुंध का असर लगातार नजर आ रहा है, जो रफ्तार पर ब्रेक बन कर सामने आ रहा है. हालात यह है कि पछुआ हवा से जहां एक तरफ कोहरे में इजाफा हुआ है, वहीं ठंड और कनकनी भी बढ़ने लगी है. रेल यात्रियों को हो रही है परेशानी ठंड इस वर्ष थोड़ी देर से जरूर आया, लेकिन आते ही अपनी मौजूदगी का मजबूत एहसास भी कराने लगा है. खासकर ठंड के साथ कोहरे ने यातायात के साधनों पर असर दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जहां सीमांचल एक्सप्रेस पूर्णिया जंक्शन पर साढ़े नौ घंटे लेट पहुंची, वहीं शुक्रवार को इस ट्रेन की बाबत स्टेशन प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं थी. कटिहार-जोगबनी रूट पर चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें घंटा-आधे घंटा लेट रही. सीमांचल एक्सप्रेस से उतरा डगरूआ निवासी हबीब की मानें तो वह नौ घंटे का अधिक सफर उसके लिए किसी भयावह पीड़ा से कम नहीं थी. परेशानी केवल यात्रियों को नहीं, बल्कि परिजनों को भी हो रही है. शुक्रवार को सीमांचल एक्सप्रेस से आने वाले परिजनों के इंतजार में खड़े लोगों को भी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी और ट्रेन की अद्यतन स्थिति के बारे में जानने के लिए परेशान दिखे. बस यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ी कोहरे का असर न केवल ट्रेन के परिचालन पर बल्कि सड़क परिवहन पर भी पड़ा है. पटना से पूर्णिया तक का सफर कर पूर्णिया बस स्टैंड पहुंचे रितेश रंजन, मयंक जायसवाल तथा रोमा सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण इन दिनों सफर करना किसी मुसीबत से कम नहीं है. पूर्णिया से पटना का सफर 06 से 07 घंटे का है, लेकिन कोहरे के कारण इन दिनों 09 से 10 घंटे लग रहे हैं. इसके अलावा दुर्घटना की आशंका अलग से बनी रहती है. शुक्रवार को पटना-रांची, पटना-पूर्णिया एवं पटना मुजफ्फरपुर एवं कोलकाता वगैरह से पूर्णिया पहुंचने वाली बसें भी दो-दो घंटे लेट पहुंची. व्यावसायिक मंडी पर दिखा असर कोहरे का जबरदस्त असरं मालवाहक वाहनों के रफ्तार पर भी पड़ा है. मंडी के कारोबारी सुनील जायसवाल, वीरेंद्र साह एवं अमित साह ने बताया कि शुक्रवार को हाट का दिन था, लेकिन कोहरे के कारण बाजारू सामान लेकर गाडि़यां दो पहर बाद मंडी पहुंची. जिसके कारण खरीद बिक्री का कारोबार खासा प्रभावित रहा. इसका असर यह रहा कि समय से मालवाहक गाडि़यों के मंडी नहीं पहुंचने से लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ. कारोबारी बिक्की बेंगानी, मुनिंदर प्रसाद एवं भुवनेश्वर यादव की मानें तो कुहासे के कारण मक्का, धान आदि कृषि जिंस के निर्यात पर बड़ा प्रभाव पड़ा है. मंडी से कृषि जिंस लेकर चली गाडि़यां पांच-पांच दिन लेट मंजिल तक पहुंच रही है. अलबत्ता कारोबारी लेन-देन पर इसका असर पड़ रहा है.फोटो:- 11 पूर्णिया 04परिचय:- कोहरे से घिरी ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें