मंडी हुआ जगमग, अब चौराहों की है बारी प्रतिनिधि, पूर्णियागुरुवार को गुलाबबाग कृषि मंडी में वर्षों से बंद पड़े हाइमास्ट लाइट की रोशनी से आसपास का इलाका जगमगा उठा. हालांकि मंडी के अन्य इलाकों का रोशन होना बांकी है. लेकिन रोशनी को लेकर प्रारंभ हुई पहल से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है. अब गुलाबबाग के चौराहों पर लगे हाइमास्ट लाइट के जलने का इंतजार है. गौरतलब है कि विगत सोमवार को व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी के साथ लाल बहादुर यादव, अजीत भगत, भरत भगत, सुनील कुमार सन्नी आदि ने नगर आयुक्त से मिल कर शहर में रोशनी, शौचालय, पानी और सफाई के सवाल पर वार्ता की थी. जिसमें सात दिनों के भीतर रोशनी बहाल करने का वादा नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने किया था. निगम के विद्युत अधिकारी उमेश यादव के नेतृत्व में मंडी स्थित हाइमास्ट लाइट की रिपेयरिंग कर मंडी में रोशनी की व्यवस्था की गयी. वहीं मौके पर उपस्थित श्री यादव ने बताया कि दो से तीन दिनों के अंदर राजमोहनी चौक एवं सोनोली चौक स्थित हाइमास्ट लाइट से रोशनी बहाल कर दिया जायेगा. नगर निगम के द्वारा शहर एवं मंडी में रोशनी बहाल करने की दिशा में किये गये पहल पर व्यवसायी पप्पू यादव, अजय संचेती, तापस दत्ता, अमित साह, विनोद साह, मनोज ठाकुर, प्रिंस कुमार आदि ने नगर निगम को धन्यवाद ज्ञापित किया है. फोटो:- 11 पूर्णिया 1परिचय:- जलता हाइमास्ट लाइट
मंडी हुआ जगमग, अब चौराहों की है बारी
मंडी हुआ जगमग, अब चौराहों की है बारी प्रतिनिधि, पूर्णियागुरुवार को गुलाबबाग कृषि मंडी में वर्षों से बंद पड़े हाइमास्ट लाइट की रोशनी से आसपास का इलाका जगमगा उठा. हालांकि मंडी के अन्य इलाकों का रोशन होना बांकी है. लेकिन रोशनी को लेकर प्रारंभ हुई पहल से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement