30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में बोले डीएम समन्वय से करें काम

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान सभी एसडीएम व एसडीपीओ को आपसी समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीएम श्री पाल ने कहा कि किसी भी प्रकार […]

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान सभी एसडीएम व एसडीपीओ को आपसी समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीएम श्री पाल ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारी उन्हें अथवा पुलिस अधीक्षक को सूचित करेंगे. साथ ही उन्होंने सड़क जाम की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जाम की विडियोग्राफी हो तथा इसके आधार पर शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. उन्होंने पूर्व में हुए इस प्रकार की घटनाओं में दायर मामलों का भी त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने सभी लंबित कांडों के अनुसंधान प्रक्रिया की अद्यतन रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि अधिकारी इस बात को लेकर भी गंभीर हो कि आखिर जाम किन कारणों से किया जा रहा है. ऐसे समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है, ताकि सड़क जाम की घटनाओं को कम किया जा सके.

डीएम ने भूमि विवादों से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए प्रत्येक शनिवार को संबंधित थाना में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि थाना एवं अंचल कार्यालय में दोनों पक्षों की बैठक आयोजित कर भूमि विवादों का निबटारा करायेंगे. डीएम श्री पाल ने अपराध नियंत्रण की दिशा में नियमित वाहन चेकिंग को महत्वपूर्ण बताया. कहा कि नियमित वाहन चेकिंग से अवैध चालकों सहित आपराधिक चरित्र के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न होगा, जिससे क्राइम में भी गिरावट आयेगी. कहा कि सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी,

बीडीओ, बीडीओ एवं पुलिस निरीक्षक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना करने की शक्ति अधिरोपित करने हेतु वे स्वयं परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों से

संपर्क करेंगे. डीएम ने शहर की मुख्य सड़कों से शीघ्र अतिक्रमण खाली कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि इससे पूर्व ऑटो व रिक्शा आदि के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित किये जायेंगे. मौके पर उप विकास आयुक्त राम शंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ, ओएसडी सत्येंद्र कुमार सिंह सहित सभी एसडीएम, एसडीपीओ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें