थानेदार गिरफ्तारी के लिए मांग रहे 30 हजार ! प्रतिनिधि, पूर्णिया06 हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर केनगर थानेदार पर 30 हजार रुपये घुस मांगने का मामला गुरुवार को आयोजित एसपी जनता दरबार पहुंचा. इस संबंध में झुन्नी इस्तम्बरार के दिलीप कुमार मेहता ने अपने पिता योगेंद्र मेहता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी से पांचवीं बार गुहार लगायी. दिलीप ने बताया कि 23 अक्टूबर को उसके पिता की हत्या भूमि विवाद को लेकर कर दी गयी थी. इस मामले में केनगर थाना कांड संख्या 501/15 के दर्ज प्राथमिकी में झुन्नी इस्तम्बरार के 06 लोगों को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया गया. अभियुक्तों में नंदलाल मेहता, सिकंदर मेहता, बालेश्वर मेहता, राजेश मेहता, राजेश यादव एवं उप प्रमुख कुमोद यादव शामिल हैं. बताया कि उक्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष लापरवाही दिखाते हुए मामला टालते रहने के बाद 06 अभियुक्तों को पकड़ने के लिए 30 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. इधर हत्यारोपी केस उठाने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा है. बताया कि इस मामले को लेकर तीन बार प्रक्षेत्र के डीआइजी एवं चार बार एसपी को आवेदन देने के बावजूद अभियुक्तों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस मामले में केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पैसा मांगने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. फोटो:- 10 पूर्णिया 20परिचय:- एसपी जनता दरबार पहुंचा दिलीप कुमार मेहता
BREAKING NEWS
थानेदार गिरफ्तारी के लिए मांग रहे 30 हजार !
थानेदार गिरफ्तारी के लिए मांग रहे 30 हजार ! प्रतिनिधि, पूर्णिया06 हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर केनगर थानेदार पर 30 हजार रुपये घुस मांगने का मामला गुरुवार को आयोजित एसपी जनता दरबार पहुंचा. इस संबंध में झुन्नी इस्तम्बरार के दिलीप कुमार मेहता ने अपने पिता योगेंद्र मेहता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी से पांचवीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement