27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ

इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ रानीपतरात्रपूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 04 पर इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने बुधवार को किया.उन्होंने बताया कि पूरे देश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन की शुरुआत की जा रही है.जिसमें आईपीवी […]

इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ रानीपतरात्रपूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 04 पर इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने बुधवार को किया.उन्होंने बताया कि पूरे देश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत इनैक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन की शुरुआत की जा रही है.जिसमें आईपीवी का एक इंजेक्शन, ओरल पोलियो वैक्सिन व ओपीवी की खुराक एक साथ दिया जा रहा है.कहा कि दुनिया भर से पोलियो का सफाया करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे सभी देशों द्वारा लागू किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि आईपीवी इंट्रामस्कुलर में लगाया जाने वाला इंजेक्टेबल टीका है.इसमें निष्क्रिय या मृत वायरस होता है.वातावरण में किसी तरह की प्रतिरोधक क्षमता क्षमता पैदा नहीं करता है.जिसे लगाया जाता है, केवल उसके ऊपर ही असर करता है.कहा कि इम्युनिटी के उच्च स्तर को बनाये रखने और वाइल्ड पोलियो वायरस पर नियंत्रण के लिए इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सिन शुरू किया जा रहा है.जब आईपीवी इंजेक्शन और ओपीवी की तीसरी खुराक एक साथ दी जाती है तो बच्चों और समाज दोनों की पोलियो से दोहरी हिफाजत होती है.आईपीवी और ओपीवी बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराते हैं, ये दोनों मिल कर पोलियो वायरस के दोबारा पनपने और दोबारा संक्रमित करने से रोकते हैं. सविलि सर्जन ने बताया कि यह टीका नियमित टीकाकरण में शामिल होने के बाद नवजात शिशुओं को 14 सप्ताह से एक साल तक के बच्चों के लिए पोलियो का टीका के तौर पर सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध होगा. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार, युनिसेफ के एसएमसी मुकेश कुमार गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एससी झा, सीडीपीओ ग्रामीण व शहरी, बीएमसी पूर्णिया पूर्व जय कुमार झा, बीसीएम कंचन कुमारी, पीएचसी प्रबंधक किंकर घोष, प्रखंड लेखा प्रबंधक दिलीप कुमार, रोगी कल्याण समिति सदस्य दीपक कुमार यादव, केडी शरण, एएनएम मंजू कुमारी, सेविका सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे.फोटो : 9 पूर्णिया 30परिचय : शुभारंभ करते सीएस व अन्यश्रीनगर प्रतिनिधि अनुसारखुट्टी धुनैली पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर बुधवार को बीडीओ अमित आनंद व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा मेजर अविनाश कुमार ने इनेक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सिन अभियान का शुभारंभ किया.मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वैक्सिनेशन की यह पहली खुराक इलाके में दी जा रही है.कहा कि इससे बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और उनमें प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी.मौके पर हेल्थ एजुकेटर प्रभारी अंसारूल हक, लेखा प्रबंधक शंभुनाथ दास, डब्लूएचओ प्रभारी दीपांकर दास, महिला पर्यवेक्षिका पुष्पांजलि, एएनएम सालो कुमारी, आशा ललीता देवी, सेविका रेखा देवी, सहायिका विमला देवी, स्वास्थ्य कर्मी अकबर अली आदि मौजूद थे. फोटो : 9 पूर्णिया 29परिचय : वैक्सिन देते चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें