गुलाबबाग मंडी: फल-फूल रहा है अवैध किराया का कारोबार प्रतिनिधि, पूर्णियाव्यावसायिक मंडी गुलाबबाग के अंदर अवैध रूप से अतिथि सदन, चौताल व अन्य जगहों पर बने भवन तथा खाली जमीन पर झोपड़ी बनवा कर किराया वसूल किया जा रहा है. इस प्रकार से प्रतिमाह लाखों रुपये की उगाही धड़ल्ले से की जा रही है. बताया जाता है कि मंडी समिति के अंदर तकरीबन आधा दर्जन खाली चौताल तथा दर्जनों झोपड़ी बनवा कर अवैध रूप से किराया वसूली कर मंडी समिति में पदस्थापित अधिकारी लाखों रुपये प्रतिमाह की कमाई कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में सदर एसडीओ सह नोडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने अनभिज्ञता जताते हुए जांच की बात कही है, लेकिन जिस तरह मंडी समिति के गेस्ट हाउस को बोरा के गोदाम में तब्दील कर उसे बोरा व्यापारी को सौंप दिया गया था, उससे स्पष्ट है कि अवैध किराया का काला कारोबार गुलाबबाग मंडी में फल-फूल रहा है. गेस्ट हाउस बना बोरा गोदाम कृषि उत्पादन बाजार समिति का प्रशासनिक भवन जिसमें प्राथमिक क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार बैठते हैं, इसी कार्यालय में सुपरवाइजर के साथ दर्जन भर पुलिस के जवान भी तैनात हैं. इनका कार्य मंडी समिति में निगरानी और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. इस कार्यालय के ठीक पीछे महज 200 गज की दूरी पर अवस्थित गेस्ट हाउस बोरा व्यापारियों के कब्जे में है. यह पूरी तरह से बोरा गोदाम में तब्दील हो चुका है, लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. किराये पर है आधा दर्जन चौताल मंडी समिति के अंदर अवैध किराया कमाई का जरिया केवल गेस्ट हाउस ही नहीं, बल्कि तकरीबन आधा दर्जन खुला चौताल भी है. इतना ही नहीं खाली पड़ी जमीन पर कब झोपड़ी खड़ी हो गयी, किसी को पता ही नहीं चला. इतना पता जरूर है कि इन झोपडि़यों से भी अवैध किराया वसूला जा रहा है. जानकार बताते हैं कि मंडी में पदस्थापना के बाद से ही क्षेत्रीय प्रबंधक की कार्यशैली विवादों में रही है. चर्चा यह है कि क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा चौताल, गेस्ट हाउस के साथ-साथ झोपडि़यों से भी मोटा किराया वसूल कर लाखों की उगाही की जाती है. पहले भी हुई थी शिकायत जानकारी अनुसार मंडी समिति में पदस्थापित क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश प्रसाद की कार्यशैली की व्यवसायियों द्वाराने पूर्व में तत्कालीन सदर एसडीएम हिमांशु कुमार शर्मा से शिकायत की थी. बीते दिनों वर्तमान एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह और सांसद संतोष कुमार कुशवाहा के साथ गुलाबबाग के व्यवसायियों की मंडी में हुई बैठक में भी व्यवसायियों द्वारा प्रबंधक की कार्यशैली की शिकायत की गयी थी. तत्काल ही सांसद ने सदर एसडीएम से भ्रष्ट पदाधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया था. टिप्पणीगेस्ट हाउस और चौताल को किराये पर लगाये जाने के बाबत अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. मामला संज्ञान में आया है, जांच कराने के बाद कार्रवाई की जायेगी. रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, पूर्णिया, सदर फोटो:- 09 पूर्णिया 18परिचय:- गेस्ट हाउस में रखा बोरा
BREAKING NEWS
गुलाबबाग मंडी: फल-फूल रहा है अवैध किराया का कारोबार
गुलाबबाग मंडी: फल-फूल रहा है अवैध किराया का कारोबार प्रतिनिधि, पूर्णियाव्यावसायिक मंडी गुलाबबाग के अंदर अवैध रूप से अतिथि सदन, चौताल व अन्य जगहों पर बने भवन तथा खाली जमीन पर झोपड़ी बनवा कर किराया वसूल किया जा रहा है. इस प्रकार से प्रतिमाह लाखों रुपये की उगाही धड़ल्ले से की जा रही है. बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement