28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्री बोर्ड परीक्षा के बाद नियमित रूप से संचालित करें स्पेशल क्लास : आरडीडीइ

प्री बोर्ड परीक्षा के बाद नियमित रूप से संचालित करें स्पेशल क्लास : आरडीडीइ प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने की विद्यालय प्रधानों के साथ बैठकबोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर दिये कई निर्देशसेंटअप छात्र-छात्राओं से भी की नियमित विद्यालय आने की अपील सुबह 10 से दोपहर […]

प्री बोर्ड परीक्षा के बाद नियमित रूप से संचालित करें स्पेशल क्लास : आरडीडीइ प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने की विद्यालय प्रधानों के साथ बैठकबोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर दिये कई निर्देशसेंटअप छात्र-छात्राओं से भी की नियमित विद्यालय आने की अपील सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक आयोजित होगा स्पेशल क्लासकहा, बोर्ड की तैयारी में मदद करें शिक्षकप्रतिनिधि, पूर्णियाबोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए शिक्षकों का दायित्व सबसे अहम है. छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणाम में शिक्षकों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन परिणामों को और भी अधिक बेहतर करने के लिए शिक्षकों को सजग होने की आवश्यकता है. उक्त बातें क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डाॅ प्रकाश चंद्र झा ने बुधवार को विद्यालय प्रधानों की बैठक के दौरान कही. बैठक बीबीएम उच्च विद्यालय में आरडीडीइ डाॅ झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि 15 से 20 दिसंबर के बीच जिले के सभी उच्च विद्यालयों में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी. 25 दिसंबर तक इसका परिणाम जारी कर बोर्ड को समर्पित करना है. 10वीं कक्षा के सभी सेंटअप छात्रों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा के उपरांत स्पेशल क्लास संचालित की जायेगी. उन्होंने बताया कि 04 दिसंबर को प्रधान सचिव के साथ आयोजित बैठक में बोर्ड परिणामों के सुधार पर विमर्श हुआ था. इसमें सभी विद्यालयों में दसवीं के सेंटअप छात्रों के लिए विशिष्ट वर्ग संचालन करने का निर्णय लिया गया. यह कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच आयोजित की जायेगी. बताया गया कि बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा के पूर्व पांच सेटों में मॉडल टेस्ट पेपर निर्गत किया जायेगा. इसमें एक सेट उत्तर पुस्तिका के साथ जारी होगी. विद्यालयों में बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर यह छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी सहायता से भी छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. आरडीडीइ ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकण को लेकर भी कई निर्देश दिये. इसके साथ ही छात्रों से भी नियमित तौर पर विद्यालय आने की अपील की. उन्होंने कहा कि आम तौर पर प्री बोर्ड की परीक्षा के बाद सेंटअप छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में नदारद हो जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, छात्रों को अलग से परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है. स्पेशल क्लास में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर स्थापना डीपीओ रतीश कुमार झा, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ कुंदन कुमार, सर्वशिक्षा अभियान डीपीओ विजय कुमार झा, लेखा-योजना डीपीओ मिथिलेश प्रसाद, बीबीएम की प्राचार्य ममता कुमारी सहित 109 विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे.फोटो : 9 पूर्णिया 20, 21परिचय :20 – बैठक में उपस्थित आरडीडीइ डाॅ प्रकाश चंद्र झा व अन्य अधिकारी.21 – उपस्थित विद्यालय प्रधान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें