ऑल्टो कार की ठोकर से एक की मौत, एक गंभीर -घटना के विरोध में लोगों ने किया एनएच जाम पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी स्थित एनएच 57 पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने पहले बाइक और फिर एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. घटना में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. जानकारी अनुसार दमका निवासी विशुनदेव उरांव साइकिल से अपने घर लौट रहा था. वहीं भवरा निवासी जिलानी अपनी बाइक से गुलाबबाग की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गुलाबबाग जीरो माइल से अररिया की ओर जा रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने पहले बाइक और फिर साइकिल में ठोकर मार दी. हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण करीब एक घंटे तक सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं सूचना पर पहुंचे सदर थाना पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीण अनियंत्रित वाहन चालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि चालकों द्वारा नशा का सेवन कर अनियंत्रित रफ्तार से वाहनों का परिचालन किया जाता है और प्रशासन इस पर रोक लगाने में विफल साबित हुई है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व इसी स्थान पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. ग्रामीण अनियंत्रित वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में स्थानीय प्रबुद्ध जनों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त कराया जा सका.फोटो: 8 पूर्णिया 25-विलाप करते परिजन 26-मृतक
ऑल्टो कार की ठोकर से एक की मौत, एक गंभीर
ऑल्टो कार की ठोकर से एक की मौत, एक गंभीर -घटना के विरोध में लोगों ने किया एनएच जाम पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी स्थित एनएच 57 पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने पहले बाइक और फिर एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. घटना में साइकिल सवार युवक की मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement