28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी को दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता सेनानी को दी श्रद्धांजलि पूर्णिया. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद के सौजन्य से स्थानीय राजेंद्र बाल उद्यान में मंगलवार को सभा आयोजित कर दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी चंदेश्वर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके अलावा पूर्णिया कॉलेज के प्राध्यापक प्रो डाॅ वीएन शरण व जेपी आंदोलन से जुड़े नरेंद्र चौधरी के निधन पर दोनों को श्रद्धांजलि […]

स्वतंत्रता सेनानी को दी श्रद्धांजलि पूर्णिया. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद के सौजन्य से स्थानीय राजेंद्र बाल उद्यान में मंगलवार को सभा आयोजित कर दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी चंदेश्वर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके अलावा पूर्णिया कॉलेज के प्राध्यापक प्रो डाॅ वीएन शरण व जेपी आंदोलन से जुड़े नरेंद्र चौधरी के निधन पर दोनों को श्रद्धांजलि दी गयी. सभा की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रभाषा परिषद के निदेशक डाॅ जयकृष्ण मेहता ने कहा कि स्व चंदेश्वर प्रसाद वर्मा ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया. देश की आजादी के बाद उनका जीवन समाजसेवा में बीता. उन्होंने दिवंगत प्राध्यापक डाॅ वीएन शरण के शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान की सराहना की. कहा कि जेपी आंदोलन से जुड़े नरेंद्र चौधरी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वक्ताओं ने दिवंगतों के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर लॉ कॉलेज के सचिव वीरेंद्र मोहन ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार एमएन सिन्हा, समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिन्हा, अनंत भारती, एसएन शर्मा, छोटे लाल बहरदार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जगत लाल वैश्यंत्री, अभिमन्यु कुमार मन्नू, दिव्य प्रकाश मंडल, गुंजन वर्मा, एके चांद, बबीता चौधरी आदि उपस्थित थे. फोटो:- 08 पूर्णिया 11परिचय:- श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते निदेशक जयकृष्ण मेहता व उपस्थित समाजसेवी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें