36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले नगर आयुक्त -स्थानीय लोग जगह उपलब्ध कराये, बनायेंगे मॉडल शौचालय

पूर्णिया : गुलाबबाग जीरो माइल स्थित अंतरराष्ट्रीय टर्निंग प्वाइंट पर मॉडल शौचालय के निर्माण को लेकर नगर आयुक्त ने हामी भर दी, बल्कि दो टूक में नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने कहा फंड की कमी नहीं है बस स्थानीय लोग स्थल चयन कर जगह उपलब्ध कराये नगर निगम मॉडल शौचालय का निर्माण करायेगा. बता देेंकि […]

पूर्णिया : गुलाबबाग जीरो माइल स्थित अंतरराष्ट्रीय टर्निंग प्वाइंट पर मॉडल शौचालय के निर्माण को लेकर नगर आयुक्त ने हामी भर दी, बल्कि दो टूक में नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने कहा फंड की कमी नहीं है बस स्थानीय लोग स्थल चयन कर जगह उपलब्ध कराये नगर निगम मॉडल शौचालय का निर्माण करायेगा.

बता देेंकि सोमवार को प्रभात खबर में छपी खबर ‘ यहां शौचालय के अभाव में रोज बेपरदा होते हैं लोग ‘ के बाद व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी तथा महागंठबंधन के अजीत भगत, भरत भगत, सुनील सन्नी व व्यवसायी सुरेंदर विनायकिया ने शहर में शौचालय, बिजली व स्वच्छ पेयजल की समस्या पर सांसद संतोष कुशवाहा से मुलाकात की.

इसके बाद नगर आयुक्त को मिल कर समस्या को रखा और नगर आयुक्त ने फौरन शौचालय निर्माण के लिए हामी भर दी बल्कि सात दिनों के अंदर गुलाबबाग के राममोहनी चौक एवं सोनौली चौक पर लगे हाई मास्ट लाइट जलाने का वादा किया.

हालांकि शुद्ध पेयजल की सप्लाई पर उन्होंने पीएचइडी विभाग का मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया. स्थल चयन को लेकर होगी बैठक वार्ता के दौरान शौचालय निर्माण को लेकर जीरो माइल में स्थल चयन को लेकर नगर आयुक्त के साथ स्थानीय लोगों की बैठक 48 घंटे के भीतर होगा. इसकी सारी जवाबदेही नगर आयुक्त से मिलने आये प्रतिनिधियों ने ली.

मौके पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्य श्री चौधरी ने बताया कि जीरो माइल में बिहार सरकार एवं राष्ट्रीय राजपथ की जमीन है. बस स्थानीय कुछ के साथ नगर आयुक्त की बैठक कर इसे कार्यरूप दिलाने का प्रयास अभी से ही कर दिया गया है.ड्राइवर मिला तो फिलहाल लगेगा चलंत शौचालय शौचालय के अभाव में हो रही परेशानी पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा चलंत शौचालय लगाये जाने के आग्रह पर नगर आयुक्त ने बताया कि ड्राइवर के अभाव में चलंत शौचालय मूर्त रूप में नहीं आ पा रहा है. प्रयास जारी है.

अगर ड्राइवर उपलब्ध हो जाता है तो फिलहाल चलंत शौचालय जीरो माइल में लगा कर इस समस्या का समाधान तत्काल किया जायेगा.एक सप्ताह में रोशन होगा चौराहा हाईमास्ट लाइट जला कर आर्थिक बाजार का चौराहा रोशन करने को लेकर नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सोनौली चौक एवं राममोहनी चौक स्थित हाईमास्ट लाइट को जला कर आर्थिक बाजार को रोशन कर दिया जायेगा.

बल्कि मंडी समिति स्थित हाईमास्ट को जलाने में मैकेनिकल इंजीनियर नगर निगम देगा वहीं बाकी खर्च महासंघ द्वारा किया जायेगा. फलसफा यह है कि इन कवायदों के बीच बाजार को रौशन होने की उम्मीद बढ़ गयी है. ऐसा होगा मॉडल शौचालय नगर निगम के अनुसार जगह मिलते ही शौचालय निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.

मौके पर नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि शौचालय मॉडल होगा जिसमें शौचालय के साथ स्नान घर, अलग यूरिनल की व्यवस्था होगी बल्कि स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर पूर्णत: सिस्टमेटिक व्यवस्था संचालित करायी जायेगी. फोटो: 7 पूर्णिया 8-नगर आयुक्त से मिलते प्रतिनिधि मंडल. 9-छपी खबर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें