जनता दरबार में अाये पांच आवेदन, तीन का निबटारा भूमि विवाद के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन प्रतिनिधि, रानीपतरामुफस्सिल थाना परिसर में शनिवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष निशीथ प्रिया तथा पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ऑपरेशन भूमि दखल देहानी कार्यक्रम के तहत भूमि विवाद के निबटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से फरियादियों ने भूविवाद के निबटारे को लेकर आवेदन दिया. जनता दरबार में कुल 05 आवेदन पड़े जिसमें तीन आवेदकों का निबटारा दोनों पक्षों की सहमति से किया गया. वहीं दो आवेदक का प्रतिपक्ष के नहीं उपस्थित होने पर अगले शनिवार के लिए सूचना दे दी गयी है. अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बेदखली के कुछ ऐसे चिह्नित मामले में तकनीकी रूप से विवाद के कारण न्याय निर्णय की आवश्यकता हो वैसे मामले को समय सीमा अंतर्गत निष्पादन हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में वाद दायर करना है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों से संबंधित बेदखल कर दिये गये. आवंटियों को दखल दिलाने में यदि किसी व्यक्ति या अवैध कब्जाधारी द्वारा व्यवधान पैदा किया जाता है तो उसके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगा कर भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. फोटो: 6 पूर्णिया 7परिचय: जनता दरबार में उपस्थित अधिकारी.
BREAKING NEWS
जनता दरबार में आये पांच आवेदन, तीन का निबटारा
जनता दरबार में अाये पांच आवेदन, तीन का निबटारा भूमि विवाद के निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन प्रतिनिधि, रानीपतरामुफस्सिल थाना परिसर में शनिवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष निशीथ प्रिया तथा पूर्णिया पूर्व के अंचलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ऑपरेशन भूमि दखल देहानी कार्यक्रम के तहत भूमि विवाद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement