23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग में सामुदायिक भवन व पार्क के लिए सांसद ने दिये दो करोड़

पूर्णिया : गुलाबबाग के लोगों की चिर परिचित मांग सामुदायिक भवन तथा पार्क के निर्माण की मांग पर सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को मुहर लगा दी बल्कि सांसद फंड से दो करोड़ की राशि देने की घोषणा मौके पर ही कर दिया. दरअसल सांसद गुलाबबाग मंडी स्थित पीड़ित चावल व्यवसायी से मिलने पहुंचे थे. […]

पूर्णिया : गुलाबबाग के लोगों की चिर परिचित मांग सामुदायिक भवन तथा पार्क के निर्माण की मांग पर सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को मुहर लगा दी बल्कि सांसद फंड से दो करोड़ की राशि देने की घोषणा मौके पर ही कर दिया. दरअसल सांसद गुलाबबाग मंडी स्थित पीड़ित चावल व्यवसायी से मिलने पहुंचे थे.

इस दौरान मंडी की स्थिति को देखते हुए व्यवसायियों के साथ बैठक की. बैठक में सदर एसडीओ सह नोडल अधिकारी बाजार समिति रवींद्र नाथ प्र सिंह भी मौजूद थे. बैठक में व्यवसायियों ने मंडी के विकास के साथ सामुदायिक भवन एवं पार्क को लेकर सांसद से अपनी मांग दुहरायी और फौरन सांसद ने हामी भर दो करोड़ की राशि देने की घोषणा कर दी बल्कि यह भी कहा कि हमारी भी इच्छा है कि गुलाबबाग में सामुदायिक भवन व पार्क हो सबको इसका लाभ मिल सके.

बता दे कि सांसद ने मौके पर मौजूद सदर एसडीएम को बिहार सरकार के परती जमीन मेला ग्राउंड की घेराबंदी कराने एवं वहीं पर सामुदायिक भवन व पार्क बनाने के लिए कागजी प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात भी कही. नगर विकास एवं आवास विभाग से होगी बातमौके पर सांसद ने भवन व पार्क निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए कहा कि इस संदर्भ में सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के वरीय अधिकारी तथा विभागीय मंत्री से भी बात कर इसे सजाने संवारने का कार्य कराया जायेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि गुलाबबाग में भवन व पार्क निर्माण के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. पहले होगा घेराबंदी, फिर होगा निर्माण सांसद ने सदर एसडीएम को मेला ग्राउंड के जमीन पर हो रहे अतिक्रमण से बिहार सरकार के जमीन को बचाने एवं इसकी घेराबंदी कराने हेतु प्रयास शीघ्र प्रारंभ करने को कहा साथ-साथ कागजी तौर पर पार्क व सामुदायिक भवन निर्माण हेतु सभी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन मेला ग्राउंड एक-एक छोर पर तो दूसरे छोर पर पार्क का निर्माण होगा. घोषणा से हर तरफ हर्ष सांसद द्वारा गुलाबबाग में पार्क व सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा से गुलाबबाग में चहुंओर हर्ष का माहौल व्याप्त है. सांसद के इस घोषणा जहां एक तरफ गुलाबबाग के लोगों की चिर परिचित मांग पूरी हुई है

वहीं शादी समारोह एवं अन्य आयोजनों में हो रही परेशानियों से छुटकारा मिलने की उम्मीदें बढ़ गयी है. दूसरी तरफ बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए कुछ समय खुली हवा और पार्क में गुजारने का अवसर प्राप्त होने की संभावना बढ़ने से हर्ष व्याप्त है. घोषणा का किया स्वागत सांसद द्वारा किये गये घोषणा से प्रसन्न गुलाबबाग के लोगों ने घोषणा का स्वागत किया है.

राजद के प्रदेश युवा सचिव सुनील सन्नी, दिनेश विश्वास, महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी, अजीत भगत, भरत भगत, सुरेंदर विनायकिया, अरुण गुप्ता, मनोज ठाकुर, मनोज राम, तैयब खान, रमेश उरांव, कन्हैया रस्तोगी सहित सैकड़ों लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि पहली बार गुलाबबाग में किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इतना बड़ा कदम उठाया गया है.

इस कार्य से गुलाबबाग एवं आसपास के लाखों लोगों को राहत मिलेगा. एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण गुलाबबाग मेला ग्राउंड में सामुदायिक भवन व पार्क बनाने की घोषणा सांसद द्वारा किये जाने के दूसरे ही दिन रविवार को सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया.

इस दौरान महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी, अजीत भगत, मनोज ठाकुर के अलावा कई और लोग भी मौके पर सदर एसडीओ ने बताया कि स्थल निरीक्षण के बाद परती जमीन के बाउंड्रीवाल को लेकर योजनाओं का कार्यरूप तैयार किया जायेगा.

बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि पार्क और सामुदायिक भवन दोनों का निर्माण विपरीत दिशा में किया जायेगा. इस कार्य को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. फोटो: 6 पूर्णिया 1परिचय-बैठक में उपस्थित सांसद संतोष कुशवाहा व व्यवसायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें