17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब प्रकरण में दो आरोपी की गिरफ्तारी

धमदाहा : थाना क्षेत्र के दमगाड़ा गांव में बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के चार लोगों पर तेजाब फेंक कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेश पोद्दार व कृष्ण कुमार पोद्दार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया […]

धमदाहा : थाना क्षेत्र के दमगाड़ा गांव में बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के चार लोगों पर तेजाब फेंक कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेश पोद्दार व कृष्ण कुमार पोद्दार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तेजाब से घायल चार लोगों में दो लोगों शंभु पोद्दार और उसके पुत्र नीतीश कुमार का सदर अस्पताल में इलाज जारी है. गिरफ्तार कृष्ण कुमार पोद्दार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मारपीट में घायल गणेश पोद्दार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे भी न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तेजाब फेंकने से घायल शंभु पोद्दार व उसके बेटे नीतीश कुमार ने ऑटो रिक्शा खरीदा था. फाइनांस कंपनी को किस्त नहीं चुकाये जाने के कारण फाइनांसर ने शंभु पोद्दार से ऑटो रिक्शा वापस ले लिया था. इसी मामले में पड़ोसी गणेश पोद्दार व उसके बेटे कृष्ण कुमार पोद्दार ने शंभु व नीतीश पर छींटाकशी की. इसके बाद विवाद शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें