गुलाबबाग मंडी पहुंचे सांसद, समस्याओं से हुए अवगत – डकैती की घटना पर सांसद ने जताया खेद- अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस को दी बधाई- रकम रिकवरी को लेकर एसपी व डीआइजी से सांसद करेंगे बात – 10 दिनों में मंडी की सड़क बनने की प्रक्रिया होगी शुरू – सोलर लाइट से जगमग होगा मंडी परिसर – व्यवसायियों के साथ दो घंटे तक की बैठक ————————–प्रतिनिधि, पूर्णियाशनिवार को सांसद संतोष कुशवाहा ने गुलाबबाग व्यावसायिक मंडी पहुंच कर चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता से मिल कर डाका कांड की जानकारी ली. उन्हें सांत्वना दी और मौके पर मौजूद सदर थानाध्यक्ष को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद दिया. वहीं रकम बरामदगी को लेकर पुलिस कप्तान निशांत तिवारी व आरक्षी उप महानिरीक्षक राम नारायण प्रसाद सिंह से मिल कर इस बाबत बातचीत का भी आश्वासन दिया. सांसद तकरीबन दो घंटे तक मंडी परिसर में रहे. व्यवसायियों के साथ बैठक कर मंडी की समस्याओं को सुना. इस दौरान सदर एसडीएम सह कृषि उत्पादन बाजार समिति के नोडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. बैठक के दौरान मंडी में सड़क, नाला, सफाई, बिजली, सुरक्षा से लेकर मंडी में कार्यरत कर्मचारियों की बदतर स्थिति को लेकर सांसद ने एसडीएम को प्रपोजल तैयार करने एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने की हिदायत दी. सांसद ने बताया कि मंडी के विकास को लेकर दो दौर की बातचीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हो चुकी है. मंडी में 10 दिनों के अंदर सड़क का निर्माण होना प्रारंभ हो जायेगा, बल्कि सभी सुविधा शीघ्र व्यवस्थित होगी. मौके पर ही उन्होंने यह भी कहा कि व्यवसायी महासंघ एवं प्रशासन में समन्वय की जरूरत है. इस पर अमल से ही मंडी की व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी. मौके पर व्यवसायी पप्पू यादव, सुरेंद्र विनायकिया, संजय गुप्ता, अरुण गुप्ता, विनय जायसवाल, कन्हैया रस्तोगी के साथ लाल बहादुर यादव, मनोज ठाकुर, दिनेश पटेल, सुनील कुमार सन्नी, अजीत भगत, सुशील सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. भ्रष्ट अधिकारियों पर भड़के सांसद बैठक के दौरान व्यवसायियों द्वारा मंडी समिति में क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक के खिलाफ की गयी शिकायत पर सांसद भड़क गये और उन्होंने सदर एसडीएम से फौरन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को मंडी से हटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में मंडी का माहौल स्वच्छ होना चाहिए. भ्रष्टाचारी कर्मचारी बरदाश्त नहीं किये जायेंगे. रोशनी की व्यवस्था को लेकर सांसद ने मंडी में करीब दर्जन भर सोलर लाइट लगाने की बात कही. उन्होंने मौके पर मौजूद नोडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह को मेंटेनेंस फंड से हाइमास्ट लाइट लगवाने व सोलर के लिए किसी बेहतर कंपनी से वार्ता कर रोशनी की व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही. मुख्य सड़क का निर्माण दस दिनों में नोडल पदाधिकारी व सांसद ने संयुक्त रूप से व्यवसायियों को बताया कि प्रथम फेज में मंडी की सड़क का निर्माण कार्य महज दस दिनों के अंदर प्रारंभ कर दिया जायेगा. पानी सुरक्षा पर भी सांसद ने कृषि विभाग के सचिव से बात कर सुविधा बहाल कराने का आश्वासन दिया. बैठक में कृषि विभाग एवं व्यवसायियों के बीच किराया बढ़ोतरी को लेकर छिड़ी जिच पर भी चर्चा हुई. व्यवसायी महासंघ अध्यक्ष ने कोर्ट की पहल को मानने की बात कही. बताया कि तत्काल बतौर अग्रिम व्यवसायी 60 से 70 प्रतिशत किराया जमा करना चाहते हैं. अगर विभाग इसे लेना प्रारंभ करे, तो तकरीबन दो सप्ताह में दो करोड़ से अधिक राजस्व की प्राप्ति विभाग को हो जायेगी. इस पर सांसद ने विभागीय सचिव के साथ वार्ता के बाद मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया. फोटो:- 05 पूर्णिया 20परिचय:- व्यवसायियों से बातचीत करते सांसद
गुलाबबाग मंडी पहुंचे सांसद, समस्याओं से हुए अवगत
गुलाबबाग मंडी पहुंचे सांसद, समस्याओं से हुए अवगत – डकैती की घटना पर सांसद ने जताया खेद- अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस को दी बधाई- रकम रिकवरी को लेकर एसपी व डीआइजी से सांसद करेंगे बात – 10 दिनों में मंडी की सड़क बनने की प्रक्रिया होगी शुरू – सोलर लाइट से जगमग होगा मंडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement