बंद घर से जेवरात सहित तीन लाख की चोरी प्रतिनिधि, पूर्णिया गुलाबबाग मंडी के व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हुए डाका कांड में भले ही पुलिस को सफलता मिली हो, लेकिन शहर में सक्रिय चोर गिरोह के हौसले अब भी बुलंद हैं. चोरों की बाजीगरी के सामने स्थानीय पुलिस पस्त नजर आ रही है. यही वजह है कि शहर में चोरों ने एक बार फिर पुराने परंपरा का पालन करते हुए बंद घर को निशाना बनाया और गृहस्वामी को 03 लाख रुपये का चपत लगा दिया. घटना गुरुवार की देर रात गुरुद्वारा रोड स्थित व्यवसायी अरविंद कुमार साह के घर उस समय हुई जब वे परिवार सहित एक शादी समारोह में गांव गये हुए थे. चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और दो कमरे में रखा अलमीरा का लॉक तोड़ कर करीब 12 भरी सोने का जेवर, 10 भरी चांदी का एक जोड़ा पायल और 45 हजार रुपये नकद ले लिया. गृहस्वामी ने बताया कि वे परिवार सहित बुधवार को अपने भांजी के शादी में धमदाहा गये हुए थे. गुरुवार को वापस लौटने के बाद घर का ताला टूटा देखा और तलाशी के दौरान सभी जेवर और नकद 45 हजार रुपये गायब थे. उन्होंने बताया कि जेवर व नकद सहित करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई. घटना की सूचना सहायक खजांची थाना को दे दी गयी है. फोटो:- 04 पूर्णिया 20परिचय:- कमरे में बिखरा सामान व खुला अलमीरा.
BREAKING NEWS
बंद घर से जेवरात सहित तीन लाख की चोरी
बंद घर से जेवरात सहित तीन लाख की चोरी प्रतिनिधि, पूर्णिया गुलाबबाग मंडी के व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हुए डाका कांड में भले ही पुलिस को सफलता मिली हो, लेकिन शहर में सक्रिय चोर गिरोह के हौसले अब भी बुलंद हैं. चोरों की बाजीगरी के सामने स्थानीय पुलिस पस्त नजर आ रही है. यही वजह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement