पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित मैक्स 7 अस्पताल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार नये प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं. अब गुरुवार से अस्पताल में हृदय रोग की चिकित्सा आरंभ हो गयी है. इस कार्य के लिए देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डा कुमार वैभव विकास अपनी सेवा मैक्स 7 में देंगे. गौरतलब है कि डा […]
पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित मैक्स 7 अस्पताल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार नये प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं. अब गुरुवार से अस्पताल में हृदय रोग की चिकित्सा आरंभ हो गयी है. इस कार्य के लिए देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डा कुमार वैभव विकास अपनी सेवा मैक्स 7 में देंगे. गौरतलब है कि डा वैभव कार्डियोलॉजी में डीएम हैं
और उन्होंने यह पढ़ाई भारत के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एम्स से पूरी की है. वे हाल तक अपनी सेवा पटना स्थित पारस अस्पताल को दे रहे थे. खास बात यह है कि डा वैभव मूल रूप से पूर्णिया के ही रहने वाले हैं.
अस्पताल के निदेशक डा मुकेश कुमार व अमित सिन्हा ने बताया कि कैथलैब के रूप में मैक्स 7 पूर्णिया को बड़ा तोहफा देने वाला है. इसकी शुरुआत शीघ्र ही हो जायेगी. बताया कि इसके उपरांत यहां एनजियोग्राफी, एनजियोप्लास्टी, इमर्जेंसी एनजियोप्लास्टी, इमर्जेंसी पेश मेकर, परमानेंट पेश मेकर की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि कैथलैब की सुविधा पूर्णिया में पहली बार उपलब्ध होगी. इस तरह की सुविधा केवल पटना और सिलीगुड़ी में उपलब्ध है. इन सुविधाओं के चालू होने के बाद यहां वैसे मरीजों का भी उपचार हो सकेगा,जो पटना और दिल्ली जाने के क्रम में ही दम तोड़ देते हैं. जाहिर है मैक्स 7 दिल के मरीजों के लिए नयी उम्मीदें लेकर आया है.