पूर्णिया : गुलाबबाग मंडी के चावल पट्टी में मंगलवार की रात हुए भीषण डाका कांड के विरोध में मंडी के व्यापारियों ने गुरुवार को हड़ताल किया है. गुरुवार को आलू पट्टी में छिटपुट कारोबार को छोड़ बांकी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. व्यापारियों के अनुसार जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट के रुपये बरामद नहीं हो जाते, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
मंगलवार की आधी रात के बाद मंडी स्थित चावल पट्टी के व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 लाख रुपये लूट लिया था. गुरुवार को मंडी के आलू पट्टी, प्याज पट्टी, धान पट्टी व किराना पट्टी के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. मंडी के अंदर सामानों से लदा ट्रक व ट्रैक्टर दिन भर खड़ा रहा. दरअसल इतनी बड़ी वारदात पहली बार मंडी के अंदर हुई है.
इस वजह से व्यापारी खौफजदा हैं. हालांकि मामले के उद्भेदन के लिए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में 13 सदस्यीय थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर की टीम गठित किया है. गुरुवार की शाम एसपी श्री तिवारी ने भी घटनास्थल पर जाकर व्यापारियों से घटना के बाबत जानकारी नी थी.