हत्या मामले में एक गिरफ्तार श्रीनगरस्थानीय पुलिस ने हत्या मामले में नामजद अभियुक्त महेंद्र सिंह को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी खोखा दक्षिण पंचायत अंतर्गत औड़ेला गांव निवासी राजेंद्र सिंह की हत्या मामले में मृतक के पत्नी कोयली देवी के बयान के आधार पर की गयी है. थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि भागलपुर में पुलिस के समक्ष कोयली ने 12 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके आलोक में इनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्रीनगर थाना कांड संख्या 556/15 में गोपाल सिंह, चंदेश्वरी सिंह, त्रिवेणी सिंह, बिंदु सिंह, अजीत कुमार, आनंद मोहन, विनय सिंह, कमल सिंह, शंभु सिंह, उमा कुमार, महेंद्र सिंह व रंजीत सिंह को हत्या का आरोपी बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार की रात ओड़ेला गांव में छापेमारी की गयी जिसमें महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष श्री आलम के अलावे एएसआई रूपेश कुमार, रतन कुमार व बुद्ध देव उरांव मौजूद थे. फोटो: 3 पूर्णिया 19परिचय: गिरफ्तार अभियुक्त
BREAKING NEWS
हत्या मामले में एक गिरफ्तार
हत्या मामले में एक गिरफ्तार श्रीनगरस्थानीय पुलिस ने हत्या मामले में नामजद अभियुक्त महेंद्र सिंह को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी खोखा दक्षिण पंचायत अंतर्गत औड़ेला गांव निवासी राजेंद्र सिंह की हत्या मामले में मृतक के पत्नी कोयली देवी के बयान के आधार पर की गयी है. थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement