मवेशी चोर को पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द प्रतिनिधि, भवानीपुरमवेशी चोर बभनचक्का निवासी शाहरूख को छप्पन गांव निवासी मुर्शीद ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार की सुबह की बतायी जाती है. जानकारी अनुसार मवेशी चोर शाहरूख मुर्शीद के दरवाजे पर से गाय खोल कर ले जा रहा था. हो-हल्ला होने पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये और चोरी की गाय सहित शाहरूख को पकड़ लिया. सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तो ग्रामीणों ने चोर को थानाध्यक्ष के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान शाहरूख ने बताया कि छप्पन गांव निवासी जब्बार ने उसे मवेशी चोरी करने के लिए बुलाया था और उसी के कहने पर दो दिन पहले भी बभनचक्का गांव के दयानंद मंडल की गाय की भी चोरी की थी. उसने स्वीकार किया कि करीब एक महीना पहले बस स्टैंड एवं बिरौली बाजार के मोबाइल दुकान में भी चोरी की थी. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया गया कि जब्बार भी कई कांडों में वांछित है. मामले में कांड संख्या 262/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फोटो: 1 पूर्णिया 32परिचय: गिरफ्तार मवेशी चोरी करने आये युवक
BREAKING NEWS
मवेशी चोर को पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द
मवेशी चोर को पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द प्रतिनिधि, भवानीपुरमवेशी चोर बभनचक्का निवासी शाहरूख को छप्पन गांव निवासी मुर्शीद ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार की सुबह की बतायी जाती है. जानकारी अनुसार मवेशी चोर शाहरूख मुर्शीद के दरवाजे पर से गाय खोल कर ले जा रहा था. हो-हल्ला होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement