ग्रामीण विकास व आरक्षण पर सेमिनार का आयोजन प्रतिनिधि, धमदाहाप्रखंड के मध्य विद्यालय कसमरा में नीरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रघुवंश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सामाजिक एवं बुनियादी सुविधाओं समेत आरक्षण की वर्तमान प्रणाली पर एक सेमीनार आयोजित की गयी. सेमिनार में कसमरा गांव की सम्स्याओ पर चर्चा करते हुए समाजसेवी सह शिक्षाविद रघुवंश कुमार उर्फ मुरारी सिंह ने कहा की आजादी के छह दशक बाद भी गांव विकास से दूर है. खासकर महादलित एवं अतिपिछडे वर्ग के लोगों को आरक्षण का बिलकुल लाभ नहीं मिल पाया है रघुवंश सिंह ने कहा की संविधान के किसी भी अनुच्छेद में यह लिखा हुआ नहीं है की आरक्षण जाति के अनुसार होना चाहिए. अगर ऐसा नियम संविधान में होता तो देश के अलग अलग राज्यों में आरक्षण का रूप अलग अलग नहीं होता. इसलिए अब समय आ गया है आरक्षण नीति की समीक्षा कर आरक्षण को जातिगत आधार पर नहीं बल्कि गरीबी एवं पिछड़ेपन के आधार पर तय किया जाना चाहिए. वहीं सेमिनार को संबोधित करते हुए भूपेंद्र उरांव ने भी गाँव के समुचित विकास खासकर कसमरा के जर्जर पुल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस दिशा में पहल होनी चाहिए. कहा की आरक्षण नीति की समीक्षा नहीं होने के कारण अमीर लोग इसका लाभ ले रहे हैं. इसके अलावा बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी चर्चा हुई. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सेमिनार में निकले निष्कर्ष के बाबत एक मांग पत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजकर इसपर अमल करने की मांग की जायेगी. सेमिनार में अजीत सिंह, महेंद्र जायसवाल, ब्रजेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, फूलचंद मंडल, रितेश कुमार समेत बड़ी संख्यां में ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीण विकास व आरक्षण पर सेमिनार का आयोजन
ग्रामीण विकास व आरक्षण पर सेमिनार का आयोजन प्रतिनिधि, धमदाहाप्रखंड के मध्य विद्यालय कसमरा में नीरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रघुवंश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सामाजिक एवं बुनियादी सुविधाओं समेत आरक्षण की वर्तमान प्रणाली पर एक सेमीनार आयोजित की गयी. सेमिनार में कसमरा गांव की सम्स्याओ पर चर्चा करते हुए समाजसेवी सह शिक्षाविद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement