23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान क्रय केंद्र नहीं, औने-पौने दाम में धान बेच रहे किसान

धान क्रय केंद्र नहीं, औने-पौने दाम में धान बेच रहे किसान रबी की पूंजी के लिए किसान मजबूरन 900 से 950 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर स्थानीय बिचौलियों के हाथों धान की बिक्री करने को मजबूर हैंप्रतिनिधि, पूर्णिया जिले में अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुले हैं. धान की कटनी अब लगभग समाप्त […]

धान क्रय केंद्र नहीं, औने-पौने दाम में धान बेच रहे किसान रबी की पूंजी के लिए किसान मजबूरन 900 से 950 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर स्थानीय बिचौलियों के हाथों धान की बिक्री करने को मजबूर हैंप्रतिनिधि, पूर्णिया जिले में अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुले हैं. धान की कटनी अब लगभग समाप्त होने को है. केवल निचली जमीनी क्षेत्र में धान की कटनी शेष बची हुई है. दूसरे तरफ किसानों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या रबी फसल की तैयारी है. रबी की खेती के तहत गेहूं, मक्का, सरसों, तीसी, राई, चना, मसूर सहित अन्य खेती की तैयारी में जुटे किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या पूंजी की है. रबी की पूंजी के लिए किसान मजबूरन 900 से 950 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर स्थानीय बिचौलियों के हाथों धान की बिक्री करने को मजबूर हैं. छोटे एवं सीमांत किसानों के घरों में अब सरकारी केंद्रों पर बिक्री के लिए कम ही धान बचे हैं. सरकारी धान अधिप्राप्ति में ज्यादा देरी होने पर घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए छोटे एवं सीमांत किसानों के कुल उत्पाद स्थानीय बिचौलिये के हाथों में बिक्री तय मानी जा रही है. जाहिर है कि धान क्रय केंद्र के इंतजार में अब किसानों की उम्मीद टूटने लगी है. 25 नवंबर से धान क्रय केंद्र खुलने की हुई थी घोषणा 25 नवंबर 2015 से ही धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले जाने की घोषणा हुई थी. दी पूर्णिया जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर के अनुसार 13 नवंबर 2015 के राज्यस्तरीय बैठक में धान अधिप्राप्ति की संभावित तिथि 25 नवंबर बतायी गयी थी. उन्होंने बताया था कि निबंधक सहयोग समितियां बिहार, पटना के अजय कुमार चौधरी के पत्रांक 6815 दिनांक 05 नवंबर 2015 के द्वारा बिहार राज्य सरकारी बैंक लिमिटेड पटना को खरीफ विपणन मौसम 2015-16 पैक्सों और व्यापार मंडलों को कैश क्रेडिटों की स्वीकृति के लिए बैंकों को आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया गया था. लक्ष्य का 95.67 प्रतिशत हुआ था धान का आच्छादन जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह के अनुसार जिले में लक्ष्य के अनुसार कुल 95.67 प्रतिशत धान का आच्छादन हुआ. लक्ष्य कुल 98 हजार का था और आच्छादन 93 हजार 766 हेक्टेयर में हुआ, इसमें पूर्णिया पूर्व में 7437, कसबा में 4715, जलालगढ़ में 3548, केनगर में 7034, श्रीनगर में 3518, बनमनखी में 10,534, धमदाहा में 8821, भवानीपुर में 5474, रूपौली में 7500, बीकोठी में 9100, डगरूआ में 6000, बायसी में 6123, अमौर में 8583 एवं बैसा में 5379 हेक्टेयर शामिल है. वर्ष 2014-15 में 29730.715 मीट्रिक टन हुआ था क्रय जानकारी अनुसार अधिप्राप्ति वर्ष 2014-15 में कुल 29730.715 मैट्रिक टन धान का क्रय हुआ था. जिसमें 7442.194 मीट्रिक टन एसएफसी एवं 22288.521 मीट्रिक टन पैक्सों द्वारा खरीद की गयी थी. जिसके तहत किसानों को 513585896.190 रुपये का भुगतान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें