28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीरगंज में लगा कार्तिक मेला

मीरगंज में लगा कार्तिक मेला मीरगंज. बाजार स्थित कार्तिक भगवान के मंदिर में प्रतिमा बना कर पूजा-अर्चना 90 वर्षों से होती रही है एवं मौके पर नाट्य कला का मंचन होता रहा है. शनिवार के दिन मंदिर परिसर में भगवान कार्तिक की दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहा. भक्ति-साधना में पूरे बाजार […]

मीरगंज में लगा कार्तिक मेला मीरगंज. बाजार स्थित कार्तिक भगवान के मंदिर में प्रतिमा बना कर पूजा-अर्चना 90 वर्षों से होती रही है एवं मौके पर नाट्य कला का मंचन होता रहा है. शनिवार के दिन मंदिर परिसर में भगवान कार्तिक की दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहा. भक्ति-साधना में पूरे बाजार वासी डूब गये. दूर गांव से आये श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए दो दिवसीय नाट्य कला का मंचन किया गया है, शनिवार की रात्रि दुगर नाटक की प्रस्तुति की गयी. दर्शकों ने युवा नाट्य कला परिषद में भाग लिए सभी कलाकारों की सराहना किया, साथ ही एक अनोखी सीख भी नाटक से मिला, नाटक देखने डकैता, खगहा, पहाड़टोल, पकडि़या, चंदवा, रंगपुरा, घरारी, इमलीटोल से दर्शक आये थे. मौके पर पुलिस बल अनि नंदलाल पासवान सदल बल मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्ताक, अब्दुल सलाम, शंकर दास, दीनानाथ ठाकुर, सुमन कुमार, भोला ठाकुर, चंदन ठाकुर, देवनारायण दास, बिट्टू दास, मोसिफ का सराहनीय योगदान रहा, रविवार को अछूत कन्या का नाट्य दिखाया जायेगा. फोटो: 29 पूर्णिया 36 प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें