स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित प्रतिनिधि, पूर्णिया स्वतंत्रता सेनानी नरसिंह नारायण सिंह की 08वीं पुण्यतिथि कॉलेज रोड स्थित जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान परिसर में रविवार को आयोजित की गयी. स्व सिंह ही उक्त संस्थान के संस्थापक थे. इस मौके पर दिवंगत के तैलचित पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाजवादी विचारधारा का नेता बताया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के मंत्री कुमार उत्तम सिंह ने कहा कि स्व सिंह विशुद्ध रूप से एक समाजसेवी थे. आजादी के आंदोलन में उनकी बेहतरीन भागीदारी रही. वहीं आजादी के बाद भी समाजसेवा के प्रति उनका लगाव रहा. कहा कि स्व सिंह ने सदैव गरीब व नि:सहायों की सेवा को ही अपना धर्म माना. उन्होंने उनके जीवन को अनुकरणीय करार देते लोगों से उनके आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया. अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. मौके पर डाॅ बीके घोष, मेही चंद्र यादव, रामचंद्र सिंह, अरविंद कुमार निर्झर, रविशंकर, दिलीप सिंह, गौतम वर्मा आदि मौजूद थे.फोटो : 30 पूर्णिया 28परिचय : पुष्प अर्पित करते लोग.
स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित
स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित प्रतिनिधि, पूर्णिया स्वतंत्रता सेनानी नरसिंह नारायण सिंह की 08वीं पुण्यतिथि कॉलेज रोड स्थित जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान परिसर में रविवार को आयोजित की गयी. स्व सिंह ही उक्त संस्थान के संस्थापक थे. इस मौके पर दिवंगत के तैलचित पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement