पूर्णिया : पोलियो अभियान से ग्रामीणों के बहिष्कार को वापस कराने वाले एक साहसी व उत्साहित बनमनखी के पोलियो कर्मी को डीएम बाला मुरगन डी एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शनिवार को संयुक्त रुप से समाहरणालय बुला कर पुरस्कृत किया.पोलियो कर्मी डीएम से पुरस्कृत हो कर काफी उत्साहित दिखा.
जानकारी अनुसार बनमनखी प्रखंड के तेतराही गांव में पल्स पोलियो अभियान के दौरान 25 नवंबर को बिजली एवं सड़क की मांग को लेकर 104 परिवार के लोगों ने अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से इनकार कर दिया था.जिसे तेतराही गांव के पोलियो कर्मी चंद्र शेखर कुमार ने अपने प्रयास से लोगों को समझा बुझा कर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए राजी किया.चंद्रशेखर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के समाप्त होने पर पंद्रह दिनों के अंदर एसडीओ से मिल कर बिजली एवं सड़क की समस्या से अवगत करायेंगे.
चंद्रशेखर की बात मान कर ग्रामीणों अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने को राजी हो गये. डीएम ने इस कार्य के लिए शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में चंद्रशेखर को पुरस्कृत किया.मौके पर सिविल सर्जन डाॅ एमएम वसीम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा उपेंद्र तिवारी, युनिसेफ के शादान खान, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, युनिसेफ के मुकेश कुमार झा आदि मौजूद थे.फोटो- 28 पूर्णिया 14परिचय- पोलियो कर्मी को पुरस्कृत करते डीएम व एसपी.