स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान प्रतिनिधि, श्रीनगरप्रखंड के झुन्नी कलां पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक विनय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए शौचालय की महत्ता को बताते हुए कहा कि इससे न केवल बीमारी से मुक्ति मिलती है बल्कि हमारी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है. सबसे बड़ी बात यह है कि महिलाओं को जो बाहर शौच जाने में परेशानी होती है, उससे भी निजात मिल सकता है. उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि अपनी बेटी उस घर में ब्याहें, जहां शौचालय हो. शौचालय की वजह से महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में भी कमी होती है. श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम 24 नवंबर से प्रारंभ हुआ है और 30 नवंबर तक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी नौ पंचायतों में चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी बीपीएल परिवारों को शौचालय निर्माण कराना है. जो बीपीएल परिवार शौचालय निर्माण कार्य पूरा कर लेंगे, उन्हें केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में कुल 12 हजार की राशि का भुगतान किया जायेगा. इस मौके पर प्रिंस प्रणव कुमार, बोधो मंडल, राम प्रसाद यादव, नीरज कुमार, कुलदेव यादव, अमित कुमार, सोनू कुमार, रमण कुमार, कुम्मल महतो, मथुनी मेहता आदि लोग मौजूद थे. फोटो:- 26 पूर्णिया 07परिचय:- ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन में भाग लेते अधिकारी व ग्रामीण
BREAKING NEWS
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान प्रतिनिधि, श्रीनगरप्रखंड के झुन्नी कलां पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक विनय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए शौचालय की महत्ता को बताते हुए कहा कि इससे न केवल बीमारी से मुक्ति मिलती है बल्कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement