28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 को प्रखंडों में होगा गुरु गोष्ठी का आयोजन

पूर्णिया : 23 नवंबर को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम ने विद्यालयों में पठन-पाठन, शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, शौचालय और सफाई के बाबत सभी प्रखंडों में गुरु गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश दिया. यह बैठक 28 नवंबर को 10.30 बजे दिन में आयोजित होगी. खास बात […]

पूर्णिया : 23 नवंबर को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम ने विद्यालयों में पठन-पाठन, शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, शौचालय और सफाई के बाबत सभी प्रखंडों में गुरु गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश दिया. यह बैठक 28 नवंबर को 10.30 बजे दिन में आयोजित होगी. खास बात यह है कि गुरु गोष्ठी में प्रत्येक प्रखंड में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम ने गुरु गोष्ठी में भाग लेनेवाले पदाधिकारियों की सूची भी जारी किया है. जिसमें कसबा में स्वयं डीइओ, पूर्णिया पूर्व और सदर मुख्यालय में डीपीओ स्थापना रतीश कुमार झा, श्रीनगर में पीओ माध्यमिक शिक्षा रामाधार शर्मा और रूपौली में डीपीओ एस एस ए विजय कुमार झा मौजूद रहेंगे.

वहीं बीकोठी में डीपीओ एमडीएम विद्याधर ठाकुर, केनगर में सहायक पीओ एसएसए विधानचंद्र, जलालगढ़ में पीओ स्थापना मो नजीबुल्लाह, डगरूआ में पीओ एसएसए अर्जुन रजक, बायसी में डीपीओ योजना एवं लेखा मिथिलेश कुमार और अमौर में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार उपस्थित रहेंगे.

जबकि बैसा में सहायक पीओ एसएसए उज्जवल सरकार, बनमनखी में सहायक जिला कार्यक्रम समन्वयक एसएसए सुजीत कुमार, धमदाहा में सहायक साधनसेवी एसएसए मनोहर प्रसाद सिंह और भवानीपुर में सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर एसएसए विनोद कुमार बैठक में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें