31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले की जन अदालत में पहुंचे सैकड़ों आवेदक

माले की जन अदालत में पहुंचे सैकड़ों आवेदक – प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ जन अदालत का आयोजनप्रतिनिधि, श्रीनगरप्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को भाकपा माले द्वारा जन अदालत का आयोजन किया गया. सुबह करीब 11 बजे से शाम चार बजे तक चले जन अदालत के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा करीब चार सौ से अधिक […]

माले की जन अदालत में पहुंचे सैकड़ों आवेदक – प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ जन अदालत का आयोजनप्रतिनिधि, श्रीनगरप्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को भाकपा माले द्वारा जन अदालत का आयोजन किया गया. सुबह करीब 11 बजे से शाम चार बजे तक चले जन अदालत के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा करीब चार सौ से अधिक आवेदन जमा किये गये. आवेदकों ने अपनी समस्याएं बतायी तथा उसके निदान की अपील की. आवेदन में अधिकतर बासगीत परचा, 12 डिसमिल जमीन, श्मशान एवं कब्रगाहों की घेराबंदी, बीपीएल सुधार एवं गरीबों के नाम शामिल करने से संबंधित थे. इसके अलावा राशन-केरोसिन, इंदिरा आवास योजना की द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिलने, सार्वजनिक स्थल पर चापाकल एवं शौचालय की व्यवस्था, मुहल्लों की सड़कों का पक्कीकरण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वाले गांवों का विद्युतीकरण, मतदाता सूची में सुधार, विद्यालयों के पठन-पाठन में सुधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, स्वास्थ्य केंद्रों के मरीजों को मीनू के अनुसार भोजन, आरटीपीएस में भ्रष्टाचार, प्रखंड, अंचल, बैंक, थाना एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आम जनों के साथ दुर्व्यवहार, गलत बिजली बिल को लेकर भी आवेदन दिये गये. माले के जन अदालत में पार्टी के मुख्तार उर्फ अफजल खान, आशुतोष कुमार, सुजीत आनंद, पप्पू राय, पंचलाल राय, विकास राय, शिवशंकर, विजय ठाकुर, मिथिलेश मेहता, सुमित, सुधीर राय, मो तस्लीम आदि मौजूद थे. फोटो:-24 पूर्णिया 15परिचय:- जन अदालत लगाये माले के नेता व कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें