18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु की भक्ति से ही मनुष्य का कल्याण : सत्य नारायण ब्रह्मचारी

श्रीनगर : प्रभु का कीर्तक बन जाओ, प्रभु तुम पर दया करेंगे. उनकी कृपा होगी तो सारे संसार तुम्हारे लिए सूर्य देय के मानिंद हो जायेगा. परमात्मा की भक्ति से ही मनुष्य का कल्याण संभव है. उक्त बातें मधेपुरा जिला से आये पूज्यपाद स्वामी सत्य नारायण ब्रह्मचारी ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुट्टी धुनैली पंचायत के […]

श्रीनगर : प्रभु का कीर्तक बन जाओ, प्रभु तुम पर दया करेंगे. उनकी कृपा होगी तो सारे संसार तुम्हारे लिए सूर्य देय के मानिंद हो जायेगा. परमात्मा की भक्ति से ही मनुष्य का कल्याण संभव है.

उक्त बातें मधेपुरा जिला से आये पूज्यपाद स्वामी सत्य नारायण ब्रह्मचारी ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुट्टी धुनैली पंचायत के कोऑपरेटिव बाजार स्थित मकनाहा मार्ग में आयोजित तीन दिवसीय संतमत सत्संग के समापन के मौके पर प्रवचन के दौरान कही.उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से मनुष्य इस संसार में सब कुछ करता है.वह नहीं होते तो सूर्य, चांद, आसमान, जमीन कुछ नहीं होता.परमात्मा की कृपा नहीं होती तो इस संसार में इतने जीवित मनुष्य जो दिख रहे हैं,

यह भी नहीं होते. उन्होंने कहा कि संतमत सत्संग में जो साधुओं के प्रवचन होते हैं, इनसे सारे जग के लोगों को सीख लेनी चाहिए.ईश्वर की भक्ति के बिना इस धरती पर कुछ नहीं मिलने वाला है.कहा कि सात समंदर पार भी कोई जीव जंतु बसते है, उसे भी एक दिन संसार को छोड़ कर जाना होगा.अपने जीवन काल में जो कुछ किया, उसका हिसाब देना होगा.

वही अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड से आयी साध्वी सुंदरी ने प्रवचन के माध्यम से महिला श्रद्धालुओं को ईश्वर की भक्ति में मगन रहने की सलाह दी.प्रवचन के दौरान भागलपुर के गायिका श्रीस्ट सुमन की भक्ति गीतों पर श्रोता झूमते रहे.कार्यक्रम को सफल बनाने में खुट्टी धुनैली के ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही.फोटो : 23 पूर्णिया 5, 6परिचय : 5 – प्रवचन देते महाराज.6 – उपस्थित श्रद्धालु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें