रबी महोत्सव में दी गयी किसानों को जानकारी प्रतिनिधि, कसबा आत्मा के तत्वावधान में शुक्रवार को किसान भवन परिसर में रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ.कार्यक्रम का शुभारंभ में कृषि उपनिदेशक उद्यान के राकेश कुमार ने किया.मौके पर बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ अमर कुमार वर्मा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा चंद्रशेखर आजाद, जलालगढ़ केवीके की सीमा कुमारी, पशुपालन वैज्ञानिक डा हेमंत कुमार, पौधा संरक्षण निरीक्षक देवेंद्र यादव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रियरंजन कुमार आदि मौजूद थे. उप निदेशक श्री कुमार ने बताया कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक गेहूं फसल लगाने का उत्तम समय है.उन्होंने इसके अलावा लेट वेराइटी, मिट्टी जांच के अनुसार पोषक तत्व, जीरो टीलेज से खेती, मक्का की खेती, उर्वरक, कीटनाशक के प्रयोग, बीज उपचार आदि की भी जानकारी दी.बताया कि एसडब्लूआइ के तहत 200 एकड़, जीरो टीलेज के तहत 360 एकड़, मंसूर प्रत्यक्षण का 30 एकड़, अरहर, मूंग, उड़द या मक्का का 13 एकड़, संकर अरहर, मूंग, उड़द का 16 एकड़ उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार जौ, गर्मा एवं बोरो धान, रबी, मक्का, चना, मंसूर, मटर, राई, सरसों, तीसी एवं सूर्यमुखी के आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.अन्य अधिकारियों ने भी जानकारियां साझा की तथा आवश्यक सुझाव दिये.मौके पर लेखापाल दीपक कुमार, कृषि समन्वयक प्रलाद, जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, पौधा संरक्षण क्षेत्र परिचालक मो शमीम, किसान सलाहकार स्वर्णदीप कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार मेहता, सुभाष कुमार, सरफराज आदि मौजूद थे. फोटो: 20 पूर्णिया 16परिचय: कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी रानीपतरा प्रतिनिधि अनुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के खुश्कीबाग किसान भवन परिसर में शुक्रवार को आत्मा के तत्वावधान में रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ.किसान सलाहकार सूचना समिति अध्यक्ष घनश्याम मेहता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार संजीव कुमार ने किया.कार्यक्रम का शुभारंभ आत्मा के परियोजना उप निदेशक हरिमोहन मिश्रा, बीइओ युगल प्रसाद मेहता, कृषि वैज्ञानिक अभिषेक प्रसाद सिंह व प्रखंड तकनीक प्रबंधक विभा कुमारी ने किया.उप निदेशक श्री मिश्रा ने रबी फसल की खेती की जानकारी दी.वही बीइओ श्री मेहता ने विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया.बताया कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड में सरकार मक्के के खेत में मसूर दाल की खेती के लिए 15 एकड़, मसूर प्रशिक्षण के लिए 100 एकड़, चना प्रशिक्षण 45 एकड़, अरहर, मूंग, उड़द, मक्का 20 एकड़, संकर मक्का, अरहर, मूंग, उड़द 25 एकड़, पैडी ट्रॉसपट के पलांड पर जीरो टीलेज से गेहूं की खेती 90 एकड़ कोर्स सिरियल मक्का 290 एकड़ तथा राज्य योजना से जीरो टिलेज गेहूं की खेती 446 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है.प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को चिह्नित दुकानों से बीज खरीदने पर अनुदान दिया जायेगा.मौके पर निरंजन झा, राजीव कुमार रंजन, कृषि सलाहकार संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे. फोटो: 20 पूर्णिया 17परिचय: कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्य.
रबी महोत्सव में दी गयी किसानों को जानकारी
रबी महोत्सव में दी गयी किसानों को जानकारी प्रतिनिधि, कसबा आत्मा के तत्वावधान में शुक्रवार को किसान भवन परिसर में रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ.कार्यक्रम का शुभारंभ में कृषि उपनिदेशक उद्यान के राकेश कुमार ने किया.मौके पर बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ अमर कुमार वर्मा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा चंद्रशेखर आजाद, जलालगढ़ केवीके की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement