17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियों उन्मूलन:1490 टीम घर-घर जा कर करेंगे प्रतिरक्षित

पूर्णिया : जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जो 26 नवंबर तक चलेगा.इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल 1490 वैक्सिनेटर टीम को प्रतिनियुक्त किया है. यह टीम घर -घर जा कर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की ड्रॉप पिलायेगा. विभाग ने इस दिशा में […]

पूर्णिया : जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जो 26 नवंबर तक चलेगा.इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल 1490 वैक्सिनेटर टीम को प्रतिनियुक्त किया है.

यह टीम घर -घर जा कर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की ड्रॉप पिलायेगा. विभाग ने इस दिशा में व्यापक पैमाने पर तैयारी की है. उद्देश्य यह है कि एक भी बच्चा सुरक्षा चक्र से बाहर नहीं रह जाये.

कहां कितनी टीम प्रतिनियुक्त प्रखंड—–टीमअमौर—–129बैसा——092बायसी—–115बनमनखी—144बी.कोठी—-083भवानीपुर—068डगरुआ—-103धमदाहा—-130जलालगढ़–053कसबा—–084केनगर—–101पूर्णिया पूर्व–120पूर्णिया ग्रा.–110रुपौली——111श्रीनगर—–047————–कुल——1490————-अमौर में सर्वाधिक टीम तैनात जिले के अमौर प्रखंड में सबसे अधिक टीम की तैनाती की गयी है. यहां कुल 129 टीम को पल्स पोलियो अभियान में लगाया गया है.

जो घर -घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायेंगे.यहां सबसे ज्यादा टीम लगाने के पीछे यह कारण माना जाता है कि भौगोलिक दृष्टि से यह सबसे बड़ा प्रखंड है.साथ ही इस क्षेत्र में अशिक्षा के कारण लोगों में जागरूकता का अभाव है.लिहाजा बच्चों को खुराक पिलाने के पीछे विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

इस वजह से स्वास्थ्य विभाग इस इलाके में अभियान के दौरान काफी सतर्कता बरतती रही है. पोलियो मुक्त हो चुका है भारत वर्ष 2014 में भारत पोलियो मुक्त हो चुका है.किंतु भारत के कई पड़ोसी देश अब तक पोलियो मुक्त नहीं हो पाये हैं. पड़ोसी देशों से पोलियो भारत में प्रवेश नहीं कर सके,इसलिए बच्चों को अभी तक पल्स पोलियो की खुराक अभियान के तहत पिलायी जा रही है.यह अभियान तब-तक चलेगा,जब तक कि पड़ोसी देश भी पोलियो मुक्त नहीं हो जाये.

अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में कुल 560 सुपर वाईजर की देख रेख में इस अभियान को चलाया जा रहा है.74 लाख बच्चे हैं लक्ष्यजिले में इस अभियान के तहत कुल 73लाख 32हजार 388 बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है.कुल 1490 टीम बच्चों के घर -घर जा कर पल्स पोलियो की खुराक पिलायेंगे.

स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है.टिप्पणी प्रत्येक बच्चे को टारगेट कर अभियान चलाया जा रहा है.पूर्णिया में हमारा अभियान सकारात्मक दिशा में है.लोगों से अपील है कि बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें.पोलियो उन्मूलन की दिशा में कदम बढ़ायें.डॉ उपेंद्र तिवारी,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,पूर्णियाफोटो-20 पूर्णिया 1परिचय- पोलियो ड्रॉप पीता बालक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें