36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व इफैक्ट: पहले सफाई, अब चारों ओर फैला है कचरा

महापर्व इफैक्ट: पहले सफाई, अब चारों ओर फैला है कचरा प्रतिनिधि, पूर्णियाछठ महापर्व से पहले स्वच्छता और सफाई को लेकर प्रशासनिक, सामाजिक और व्यक्तिगत स्तर पर जंग छिड़ी हुई थी. समूचा प्रशासनिक अमला स्वच्छता को लेकर चिंतित था. नगर निगम के कर्मी सफाई अभियान में जुटे रहे. यही नहीं कई सामाजिक संगठनों के साथ आम […]

महापर्व इफैक्ट: पहले सफाई, अब चारों ओर फैला है कचरा प्रतिनिधि, पूर्णियाछठ महापर्व से पहले स्वच्छता और सफाई को लेकर प्रशासनिक, सामाजिक और व्यक्तिगत स्तर पर जंग छिड़ी हुई थी. समूचा प्रशासनिक अमला स्वच्छता को लेकर चिंतित था. नगर निगम के कर्मी सफाई अभियान में जुटे रहे. यही नहीं कई सामाजिक संगठनों के साथ आम शहरी भी स्वच्छता को लेकर सजग दिखे. घाटों से लेकर सड़कों तक सफाई अभियान चलाया गया, लेकिन महापर्व के ठीक एक दिन बाद हाल यह है कि शहर से लेकर घाटों तक कचरा ही कचरा नजर आ रहा है. कल जिन घाटों पर युद्ध स्तर पर सफाई हो रही थी, वहां अब सभी कचरा छोड़ निश्चित होकर जा चुके हैं. विडंबना यह है कि त्योहार बीतने के बाद नगर निगम भी चैन की नींद सो रहा है. घाटों से लेकर सड़क, नुक्कड़ एवं बाजारों में हर तरफ कचरा दिखायी दे रहा है. गुरुवार को भी इन इलाकों में गंदगी पसरी थी. इन्हें हटाने के लिए निगम के स्तर पर कोई कवायद नहीं देखी गयी और न ही कोई सामाजिक संगठन पहल करते नजर आया. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या स्वच्छता और सफाई को लेकर चला तूफानी अभियान केवल त्योहारों तक सीमित रह जायेगा. आनेवाले समय में शहरवासियों के लिए यह कचरा परेशानी का ही सबब बनेगा. फोटो: 19 पूर्णिया 3- खुश्कीबाग का ओवरब्रिज: यहां तीन दिन पहले पूरी स्वच्छता के बीच छठ का बाजार सजा था, लेकिन महापर्व के बाद यहां गंदगी और केवल गंदगी फैली हुई है. 4- खुश्कीबाग स्थित फल बाजार : छठ से ठीक पहले यहां तीन दिनों तक पूजा से जुड़ी सामग्री बिकती रही, इस दौरान चारों तरफ सफाई नजर आती थी. लेकिन पर्व के बाद दुकानदार कचरा छोड़ यहां से चले गये. 5-पक्की तालाब छठ घाट: यह शहर का मशहूर छठ घाट है. यहां मत्स्य विभाग का कार्यालय भी है. पर्व पर इस घाट को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया था, लेकिन अब यहां चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है. 6- कला भवन छठ घाट: छठ से पूर्व जिस तरह यहां व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया, यहां की सूरत ही बदल गयी थी. इस पोखर की सफाई के बाद रंग-रोगन भी किया गया था. तीन दिन पहले यहां स्वच्छता के बीच आस्था उमड़ी थी. आज कचरा ही कचरा दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें