देसी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
जानकीनगर : मंगलवार की देर रात सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत में सफारी पर सवार एक युवक के पास से एक देसी पिस्टल, चार एटीएम कार्ड और पांच सीम कार्ड बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान कामत टोला सहुरिया निवासी अजय यादव के रूप में हुई है. जबकि उसका सहयोगी मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पकिलपार निवासी अंबष्ट कुमार भागने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार देर रात सफारी (बीआर 11 बी 7933) से अजय यादव सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत से गुजर रहा था. इसी दौरान गांव के परमानंद यादव पेशाब करने घर से बाहर निकले थे. सफारी ने श्री यादव को कुचलने की कोशिश की.
श्री यादव द्वारा शोर मचाये जाने पर लोगों ने गाड़ी को घेर लिया. उसके बाद दोनों युवक गाली-गलौज करने लगा. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. एसआई सुभाष गोस्वामी, मुकेश कुमार और एएसआई मो सोबराती हुसैन ने सफारी की तलाशी ली तो पिस्टल बरामद हुआ. युवक अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जबकि अंबष्ट भागने में सफल रहा है. फोटो: 18 पूर्णिया 42परिचय: बरामद पिस्टल, एटीएम कार्ड