17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटीय रामधुन संकीर्तन हुआ संपन्न

48 घंटीय रामधुन संकीर्तन हुआ संपन्न जलालगढ़. सीमा गांव स्थित जगत कल्याणी मां काली मंदिर में 48 घंटे का अखंड राम धुन संकीर्तन संपन्न हो गया. शनिवार को संकीर्तन के समाप्त होते ही राम-जानकी, लक्ष्मण, हनुमान की मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष दीपावली के मौके पर एनएच 57 से […]

48 घंटीय रामधुन संकीर्तन हुआ संपन्न जलालगढ़. सीमा गांव स्थित जगत कल्याणी मां काली मंदिर में 48 घंटे का अखंड राम धुन संकीर्तन संपन्न हो गया. शनिवार को संकीर्तन के समाप्त होते ही राम-जानकी, लक्ष्मण, हनुमान की मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष दीपावली के मौके पर एनएच 57 से सटे सीमा गांव के प्रसिद्ध काली मंदिर में 48 घंटे का राम धुन संकीर्तन वर्ष 1972 से लगातार आयोजित होता रहा है. इस मौके पर आकर्षक रूप से यज्ञ भवन को सजाया गया था. भव्य पंडाल और आकर्षक लाइटिंग के बीच पांच कीर्तन मंडलियों द्वारा संकीर्तन को सफल बनाया गया. गौरतलब है कि सीमा वाली मां काली मंदिर का परिसर काफी भव्य है और इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है. एनएच के सटे इस मंदिर में हजारों श्रद्धालु खासकर राहगीर पूजा के लिए आते हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दिये दान से ही इसका निर्माण, अन्य भवन, रखरखाव तथा संकीर्तन होता है. दीपावली के बाद गुरुवार से लगातार शनिवार के संध्या तक राम धुन संकीर्तन से क्षेत्र का वातावरण तीन दिनों तक भक्तिमय रहा. संकीर्तन के दौरान भंडारा तथा खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया था. पूजा को सफल बनाने में केशव यादव, प्रकाश यादव, कीनू चौहान, राजीव रंजन, विनय, धर्मेंद्र, पिंकू, बलराम, संजीव सहित मंदिर कमेटी का योगदान सराहनीय रहा.फोटो- 15 पूर्णिया 26परिचय: संकीर्तन में स्थापित मूर्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें