आज भी वार्ड वासियों को बिजली का इंतजार
बैसा : प्रखंड क्षेत्र की आशियानी पंचायत के वार्ड संख्या 01 यादव टोला के लोगों को आज भी बिजली का इंतजार है. इस वजह से मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोगों को पड़ोस के टोला में जाना पड़ता है. पंचायत के 11 वार्डों में से 10 वार्डों में बिजली करीब 05 वर्ष पहले ही लगी. पंचायत क्षेत्र के 10 वार्डों में रात के समय उजाला रहता है.
मात्र वार्ड संख्या 01 में बिजली नहीं रहने से अंधेरा रहता है. वार्ड सदस्य सिंहेश्वर चौधरी ने कहा कि टोला में विद्युतीकरण के लिए कई बार क्षेत्र के विभागीय पदाधिकारी से मिला और आवेदन भी दिया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है.
मुखिया नारायण बहरदार, पूर्व प्रमुख जाहिद आलम, श्रीप्रसाद यादव, वीरेंद्र यादव, हरिलाल यादव, जीतलाल यादव, सुरेश यादव, मायानंद चौधरी, दयानंद चौधरी, मदन चौधरी आदि ने पंचायत के वार्ड संख्या 01 में विद्युतीकरण की मांग की है.