पूर्णिया : पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विजय खेमका ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, बर्न वार्ड, बच्चा वार्ड, महिला वार्ड, इमरजेंसी एवं सर्जिकल वार्ड में भरती मरीजों से मिल कर उनका कुशल क्षेम पूछा और व्यवस्था को लेकर जानकारी ली.
जिसके बाद श्री खेमका ने सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था, मरीजों के भोजन तथा सफाई व्यवस्था को लेकर बातचीत की बल्कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह व्यवस्थित करने को लेकर सिविल सर्जन को कई सुझाव भी दिये. उक्त जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान सदर विधायक के साथ नगर भाजपा अध्यक्ष सुजीत सिन्हा, महामंत्री सचिन राय, शक्ति केदार, रूपेश सिन्हा, पप्पू पासवान, आशीष गोस्वामी, अजय साह, सकलदीप राजपाल, रामचंद्र वर्मा इत्यादि पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.